
Rajasthan Gas Leak: अजमेर जिले के ब्यावर शहर में सोमवार देर रात नाइट्रेट गैस लीक होने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है. अजमेर के सदर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि गैस रिसाव प्रकरण में 5 लोगों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (JLN) में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था, जहां फैक्ट्री मालिक सुनील सिंघल की देर रात 2:00 बजे मौत हो गई थी. आज सुबह से अस्पताल में तीन और लोगों की मौत हो गई. इनमें साउंड सिस्टम का काम करने वाले नरेंद्र सोलंकी और तीसरे व्यक्ति दयाराम की भी मौत हो गई. कुछ लोग JLN के ICU में भर्ती हैं.
गैस लीक की वजह से आस-पास के कई जानवरों की भी तबीयत खराब हो गई और वो बेसुध होकर जमीन पर गिर गए. फैक्ट्री के 50 मीटर दूरी पर रहने वाले महेंद्र गुर्जर ने बताया कि कई कबूतर मर भी गए. गुर्जर ने कहा कि उन्होंने कई बार इस फैक्ट्री को बंद करने की मांग की थी लेकिन फैक्ट्री संचालक ने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया.
टैंकर खाली करते समय गैस लीक
ब्यावर के बलाड रोड पर सुनील ट्रेडिंग कंपनी में टैंकर से गैस खाली करते समय नाइट्रेट गैस रिसाव होने लगा. इसकी वजह से फैक्ट्री और आसपास के इलाके में मौजूद 30 से अधिक लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. गैस प्रभावित लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही केमिकल फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र को खाली करवा दिया गया. फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है.
7 टन गैस हो गई लीक
जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत और एसपी श्याम सिंह रात में अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने बताया कि टैंकर में 27 टन नाइट्रेट गैस थी, जिसमें 18 टन पहले ही खाली हो चुकी थी. बाकी 9 टन गैस बची हुई थी, तभी किसी ने टैंकर का ढक्कन खोल दिया. इसके बाद 7 टन गैस निकल गई. घटना में केमिकल फैक्ट्री के मालिक सुनील कुमार सिंघल की मौत हो गई. उन्हें रात में ही अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
आसपास के लोगों को भी सांस लेने में परेशानी
आसपास के लोगों को भी सांस लेने में परेशानी होने लगी. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने टैंकर पर पानी डालकर ढक्कन बंद किया. इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई. घटना से क्षेत्र में दशहत फैल गई. प्रशासन ने आगे किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए सतर्कता बरतने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन की टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: अजमेर में जिस गैस का रिसाव हुआ वो कितनी खतरनाक है? केमिकल फैक्ट्री मालिक सहित 3 की मौत