विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2025

Ajmer Gas Leak: अजमेर में जिस गैस का रिसाव हुआ वो कितनी खतरनाक है? केमिकल फैक्ट्री मालिक सहित 3 की मौत

अजमेर संभाग के ब्यावर (Beawar) शहर में एक केमिकल फैक्ट्री के टैंकर से हुए गैस लीक के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

Ajmer Gas Leak: अजमेर में जिस गैस का रिसाव हुआ वो कितनी खतरनाक है? केमिकल फैक्ट्री मालिक सहित 3 की मौत
टैंकर से गैस को निकाले जाते समय हादसा हुआ (AI से बनी प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव की एक बड़ी घटना हुई है जिससे फैक्ट्री मालिक और एक अन्य युवक की मौत हो गई और 30 से ज़्यादा लोग बीमार हो गए. रिसाव की यह घटना सोमवार रात (31 मार्च) को हुई. ब्यावर में बलाड रोड पर स्थित सुनील ट्रेडिंग कंपनी में एक टैंकर को खाली किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि टैंकर में 27 टन नाइट्रेट गैस थी. इसमें से 18 टन गैस पहले ही खाली हो चुकी थी और 9 टन गैस बची थी. लेकिन, किसी ने टैंकर का ढक्कन खोल दिया जिससे अचानक गैस लीक हो गई.

इस घटना में केमिकल फैक्ट्री के मालिक सुनील कुमार सिंघल समेत अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कई और लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है.

नाइट्रेट गैस क्या होती है?

नाइट्रेट गैस नाइट्रोजन और ऑक्सीजन का मिश्रण होती है. नाइट्रेट का कृषि कार्यों, फूड इंडस्ट्री और औद्योगिक कार्यों तथा कई और कार्यों में इस्तेमाल होता है.

खेती में नाइट्रेट का इस्तेमाल उर्वरक के तौर पर होता है. इसका इस्तेमाल फूड प्रीजर्वेटिव के तौर पर भी होता है. मेडिकल क्षेत्र में भी इसका इस्तेमाल इलाज के लिए होता है. इसके अलावा हथियारों और विस्फोटकों में भी नाइट्रेट का उपयोग किया जाता है.

इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े कामों में भी इसका इस्तेमाल होता है तथा सोल्डरिंग के लिए नाइट्रोजन का उपयोग होता है क्योंकि इससे जंग नहीं लगती है.

नाइट्रेट कितनी ख़तरनाक है?

नाइट्रोजन या नाइट्रेट की अत्यधिक मात्रा इंसानों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इससे आस-पास ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे सांस लेने में परेशानी होती है और दम घुटने लगता है.

इससे कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याएं हो सकती हैं. नाइट्रेट की मात्रा के हिसाब से अलग-अलग तरह के लोगों में अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति बहुत ज़्यादा नाइट्रेट के संपर्क में आता है तो ऑक्सीजन की कमी से वह अचेत हो सकता है और उसकी मौत भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan Gas Leak: ब्यावर में नाइट्रेट गैस रिसाव से 30 लोग बीमार, केमिकल फैक्ट्री के मालिक की मौत, मचा हड़कंप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close