Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक तेज रफ्तार SUV कार ने बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि एक परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छिन गईं. सेवर थाना इलाके के पंजाबी नगला मोड़ पर हुई इस घटना ने सबको झकझोर दिया.
एक युवक अपनी बीमार बहन को डॉक्टर दिखाकर घर छोड़ने जा रहा था लेकिन रास्ते में यह दुखद हादसा हो गया. कार चालक मौके से भाग निकला जिससे लोगों में गुस्सा है. पुलिस ने कार जब्त कर ली है और फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.
बीमारी से जूझ रही थी महिला, भाई बना सहारा
घटना के शिकार विनीत गांगरसौली गांव के रहने वाले हैं जो थाना नदबई इलाके में आते हैं. उनकी बहन मनीषा उम्र 29 साल ओडेल जाट गांव की निवासी थीं जो थाना रूपवास में है. मनीषा को बुखार था इसलिए उन्होंने अपने भाई विनीत को बुलाया. विनीत बहन को RBM अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने जांच की. साथ में मनीषा का चार साल का बेटा वंश भी था. जांच के बाद विनीत उन्हें ससुराल छोड़ने के लिए बाइक से निकले थे. परिवार को क्या पता था कि यह सफर मौत का सफर बन जाएगा.
तेज रफ्तार ने छीनी दो जिंदगियां, बाइक दूर जा गिरी
पंजाबी नगला मोड़ पर सामने से आ रही SUV कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक करीब 10 फुट दूर जाकर गिरी. विनीत उनकी बहन मनीषा और भांजा वंश बुरी तरह घायल हो गए.
आसपास के लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और तीनों को RBM अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने मनीषा और वंश को मृत घोषित कर दिया. विनीत की हालत अभी भी गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे ने पूरे इलाके में सन्नाटा फैला दिया.
पुलिस की कार्रवाई, परिवार में मातम
ASI अबधेश ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और SUV कार को कब्जे में ले लिया. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. मनीषा का पति प्रवीण गुजरात में नौकरी करता है.
परिवार के बुजुर्ग कप्तान सिंह ने कहा कि बहू को बुखार था इसलिए भाई को बुलाया गया था. प्रवीण और मनीषा का इकलौता बच्चा वंश था जिसकी मौत से घर में कोहराम मचा है. पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है.