Rajasthan News: एक युवती से बाइक टच होने के बाद राजस्थान के भरतपुर जिले में शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते पथराव में बदल गया. यहां दोनो पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया. बात उस वक्त ज्यादा बिगड़ गई जब एक पक्ष के लोगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि एन वक्त पर पुलिस वहां पहुंच गई, जिसके बाद झगड़ा कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई.
कैथवाड़ा थाना प्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि, 'गांव जटोली में उस्मान नाम का एक शख्स अपनी बाइक से जा रहा था. इसी दौरान वहां से निकल रही एक युवती से बाइक टच हो गई. युवती ने बाइक सवार युवक से देखकर बाइक चलाने को कहा. इसी को लेकर युवती और युवक में नोकझोंक हो गई. उसके बाद युवक अपने घर चला गया. लेकिन ये मामला शांत होने के बजाय बिगड़ गया. थोड़ी देर के बाद युवक और युवती के परिजन आमने-सामने हो गए. कुछ देर तक कहासुनी के बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया, जिसमें एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई. उसे हमने अस्पातल में भर्ती करा दिया है, जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है.'
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि, 'जैसे ही हमें पथराव की सूचना मिली, एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को शांत कराया. इस झगड़े में हवाई फायरिंग की भी जानकारी है, लेकिन पुलिस जांच के बाद ही पता लगा पाएगी कि किस पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग की गई है. फिलहाल हमनें युवती पक्ष की ओर से शिकायत मिलने पर युवक के साथ-साथ अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट व पथराव का मामला दर्ज करा लिया है. जबकि युवक पक्ष की ओर से किसी भी प्रकार की अभी तक थाने में शिकायत नहीं दी गई है. फिलहाल गांव में शांति है और पुलिस भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए है.'