Rajasthan: भरतपुर में एक और छात्र ने की आत्महत्या, छोटे भाई के साथ किराए पर कमरा लेकर कर रहा था पढ़ाई

भरतपुर में 8 दिन के अंदर एक और छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला था और वह भरतपुर के लक्ष्मीनगर में छोटे भाई के साथ किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: भरतपुर में एक और छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यूपी के आगरा निवासी छात्र अपने छोटे भाई के साथ किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था. घटना के दौरान छोटा भाई स्कूल गया हुआ था. इससे पहले 21 जनवरी को भी कलेक्ट्रेट के सामने स्थित भीमराव अंबेडकर छात्रावास में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जानकारी के मुताबिक, आगरा निवासी मृतक छात्र स्कूल में ठीक से पढ़ाई नहीं करता था. स्कूल की तरफ से उसके परिजनों को कॉल करके इस बारे में शिकायत दी गई थी. स्कूल से शिकायत मिलने पर सोमवार को उसके माता-पिता छात्र के कमरे पर आए थे और पढ़ाई करने के लिए समझाकर गए. हालांकि, उसके अगले ही छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. 

लक्ष्मी नगर में किराए पर रहता था छात्र 

उत्तर प्रदेश के आगरा में अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव हसेला निवासी ओमवीर सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे है. 17 वर्षीय मोहन और 15 वर्षीय सोहन दोनों पढ़ाई के लिए भरतपुर के लक्ष्मी नगर में किराए पर कमरा लेकर रहते थे. दोनों भरतपुर के संत कृपाल स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. मोहन 12वीं क्लास में था और सोहन 10वीं क्लास में है. सोमवार को मैं और मेरी पत्नी दोनों बच्चों से मिलने उनके कमरे पर आए थे. हम दोनों ने बेटों को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही थी, क्योंकि मोहन के स्कूल से फोन आते थे कि वह पढ़ाई नहीं करता है.

Advertisement

पंखे के कुंडे से छात्र ने लगाई फांसी

जब हम सभी मिलकर आए तो सब ठीक था. मंगलवार को वह स्कूल नहीं गया. छोटा बेटा सोहन स्कूल गया हुआ था. जब उसे कॉल किया गया तो उसने फोन नहीं उठाया. उसके पास में रहने वाले छात्र को फोन किया, तब उसने खिड़की से देखा तो उसका शव पंखे के कुंडे से लटका हुआ था. उन्होंने घटना के बारे में बताया और मकान मालिक को भी घटना के बारे में जानकारी दी.

Advertisement

मथुरा गेट थाने के एएसआई हर गोपाल सिंह के अनुसार, 12 बजे के आसपास लक्ष्मी नगर निवासी रूपेंद्र सिंह ने फोन कर जानकारी दी कि एक छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली. जिसके बाद मथुरा गेट थाने की टीम मौके पर पहुंची. कमरे के गेट अंदर से बंद था, जिसके बाद आसपास के युवकों की सहायता से कमरे के गेट को तोड़ा गया. युवक के शव को फांसी के फंदे को नीचे उतारा और उसे आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. परिजन भी मौके पर पहुंच गए. छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भरतपुर में कलेक्ट्रेट के सामने स्थित हॉस्टल में फंदे पर झूला दलित छात्र, प्रतियोगी परीक्षा की करता था तैयारी