विज्ञापन

भरतपुर में कलेक्ट्रेट के सामने स्थित हॉस्टल में फंदे पर झूला दलित छात्र, प्रतियोगी परीक्षा की करता था तैयारी

Dalit Student Suicide in Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां भरतपुर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित हॉस्टल में एक दलित छात्र ने सुसाइड कर लिया.

भरतपुर में कलेक्ट्रेट के सामने स्थित हॉस्टल में फंदे पर झूला दलित छात्र, प्रतियोगी परीक्षा की करता था तैयारी
भरतपुर में सुसाइड करने वाले छात्र की फाइल फोटो.

Dalit Student Suicide in Bharatpur:  राजस्थान में एक दलित छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दिल दहलाने वाली यह वारदात राजस्थान के भरतपुर जिले से सामने आया है. जहां मंगलवार को भरतपुर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित भीमराव अंबेडकर छात्रावास में एक दलित छात्र रोहित उर्फ डब्बू ने फांसी लगा ली. मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र बीए फाइनल का स्टूडेंट है. वो गहनौली थाना क्षेत्र के दालिना गांव का रहने वाला था. 

जांच में जुटी मथुरा गेट थाना की पुलिस 

रोहित के दोस्तों ने बताया कि हम लोग उसे आवाज दे रहे थे. लेकिन कमरे का गेट नहीं खोला. काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर झांक कर देखा तो वो फांसी पर लटका मिला. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. फिर मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

जिसके बाद छात्र के शव को उतरवाकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. फिलहाल छात्र ने खुदकुशी क्यों की, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. 

मृतक के पिता ड्राइवर, परिजनों को दी गई सूचना

बताया जाता है सुसाइड करने वाला छात्र लंबे समय से तनाव में था. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक के पिता चालक है वह अभी छत्तीसगढ़ है उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

छात्र की आत्महत्या की खबर के बाद हॉस्टल में जुटी लोगों की भीड़.

छात्र की आत्महत्या की खबर के बाद हॉस्टल में जुटी लोगों की भीड़.

हॉस्टल में रहकर करता था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

जानकारी के मुताबिक गहनौली थाना क्षेत्र स्थित गांव महलपुर दाहिना निवासी 19 वर्षीय रोहित उर्फ डब्बू पुत्र राजवीर सिंह भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने डॉ भीमराव अंबेडकर भवन के 13 नंबर कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.

साथी छात्र मनोज ने बताया कि वह 6 महीने से यहां रह रहा था, लेकिन वह मानसिक तनाव में था जिसके चलते अन्य छात्रों से कम ही बातचीत करता था.

9 बजे नहा कर कमरे में गया, 2 बजे फंदे से लटकता मिला

मंगलवार सुबह 9 तक नहा करके अपने कमरे में चला गया. उसके बाद दोपहर 2 बजे अन्य छात्रों ने जब उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई भी प्रतिक्रिया नहीं हुई उसके बाद उन्होंने जंगले से झांक कर देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ नजर आया. 

पिता के आने पर शव को होगा पोस्टमार्टम

तब आसपास के लोगों को अवगत कराया और सूचना पर मथुरा गेट थाना पुलिस पहुंची छात्रा के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के पिता राजवीर सिंह ट्रक चालक है वह अभी छत्तीसगढ़ है. उनके भरतपुर पहुंचने पर छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतक के तीन बहन और एक भाई भी हैं.

यह भी पढ़ें-  "मैं चोर नहीं हूं", युवती से परेशान होकर कोटा के युवक ने कर लिया सुसाइड; आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close