भरतपुर: शादी से लौट रहे चाचा-भतीजे की दर्दनाक हादसे में मौत, हाईवे पर 1 घंटे पड़ा रहा शव; गुजरती रही गाड़ियां

भरतपुर के गामड़ी निवासी रूप किशोर और दीपक एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर घने के सामने कट करने पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भरतपुर: दर्दनाक हादसे में चाचा-भतीजे की मौत,

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में गुरुवार को दर्दनाक हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे स्थित पंछी का नगला ओवरब्रिज पर घने के सामने हुए इस हादसे में दोनों के शव 1 घंटे तक सड़क पर पड़े रहे और कई वाहन गुजरते रहे. हालांकि 10 से 20 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन एंबुलेंस 1 घंटे तक नहीं आई. पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और राह चलती एंबुलेंस को रोक कर दोनों के शवों को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. 

शादी से लौट रहे थे चाचा-भतीजे

जानकारी के मुताबिक, चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव गामड़ी निवासी रूप किशोर पुत्र दौलीराम और दीपक उर्फ छोटू पुत्र ओमप्रकाश शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. तभी घने के सामने कट करने पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों की भी पसीने छूट गए. 

एक घंटे तक दोनों के शव सड़क पर ही पड़े रहे और कई वाहन गुजरते रहे. घटना के 10 से 20 मिनट बाद मथुरा गेट थाना पुलिस पहुंची और पुलिस ने दोनों के शवों को साइड में किया. एक घंटे तक पुलिस भी एंबुलेंस का इंतजार करती रही. राह चलती एंबुलेंस को रुकवाकर दोनों के शवों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सरस चौराहा कट को जिला प्रशासन और नेशनल हाईवे दौसा के परियोजना निदेशक के द्वारा कट को बंद कर दिया है, जिसके चलते लोग उलटी दिशा में कई किलोमीटर तक चलते हैं और घने के सामने क्रॉस करते हैं. यहां आए दिन हादसे देखे जा रहे हैं और स्थानीय लोग जिला प्रशासन से गुहार भी लगा चुके हैं कि कट को खोला जाए, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

राजस्थान: एक्सीडेंट के बाद 1 घंटे तक शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, टुकड़ों में बिखर गया मृतक

प्रेम, धोखा, फिर से अपनाने की जिद... राजस्थान में महिला टीचर की हत्या की खौफनाक कहानी

राजस्थान के सूबेदार राम सिंह देश की सेवा में शहीद, जम्मू-कश्मीर में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान गई जान

Advertisement