Bhartpur: खेत में फावड़ा मारते समय हुआ जोरदार ब्लास्ट, 3 फीट उछलकर गिरा किसान; हालत गंभीर

राजस्थान के भरतपुर जिले में एक किसान खेत में काम करने गया. इस दौरान जैसे ही उसने खेत में काम करना शुरू किया, वहां अचानक से एक जोरदार ब्लास्ट हो गया. जिसमें किसान बुरी तरह घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अस्पताल में भर्ती घायल किसान.

Rajasthan News: राजस्थान में भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक किसान अपने खेत में पानी देने के लिए क्यारी बनाने गया. इसी दौरान उसने जैसे ही जमीन पर फावड़े की मारी उस समय फावड़े की धमक से खेत में अचानक ब्लास्ट हो गया.

इस हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसका नाम मुंशी (65) है. वहीं धमाके की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे और घायल किसान को एंबुलेंस के सहयोग से जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां किसान का उपचार जारी है.

तीन फीट उछलकर गिरा किसान

गांव बगदारी निवासी मुंशी किसान ने बताया कि दोपहर के समय वह खेत में पानी देने के लिए क्यारी बना रहा था. जब जमीन पर 15 से 20 फावड़े मारे तो अचानक तेज धमाका हुआ. उसके बाद वह दो से तीन फीट उछलकर नीचे गिरा और घायल हो गया.

इसके बाद आवाज सुनकर अन्य किसान मौके पर पहुंचे और उन्होंने मेरे परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजन एंबुलेंस लेकर आए जिसके सहयोग से मुझे आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

Advertisement

2 किलोमीटर तक गई धमाके की आवाज

घटना पर हुआ ब्लास्ट इतना तेज था कि दो से तीन किलो मीटर काम कर रहे किसान आवाज सुनकर भयभीत हो गए. वहीं घटना की सूचना पाकर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है.

पुलिस हादसे की जगह का मौका मुआयना करके ब्लास्ट की वजह का पता लगा रही है कि आखिरकार खेत में ब्लास्ट कैसे हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

जयपुर अग्निकांड के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने दिये हादसा रोकने के 5 नसीहत, भजनलाल सरकार से करेंगे अपील

'पोटली में डालकर हॉस्पिटल लाए गए ट्रक चालक के शव के अवशेष', जयपुर अग्निकांड की यह तस्वीर आपको झकझोर देगी

Advertisement