Rajasthan: खदान में डूबने से 10वीं के छात्र की मौत, 5 बहनों का था इकलौता भाई; पैर फिसलने से गहरे पानी में गिरा

किशोर जंगल में बंद पड़ी खदान चारभुजा ग्रेनाइट पर पहुंचा, जहां पर बकरियों को पानी पिलाते वक्त उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में डूब गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खदान में डूबने से 10वीं के छात्र की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां पर नारेली गांव में रविवार की शामिल को उस समय कोहराम मच गया, जब पांच बहनों का इकलौता भाई पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद किशोर का शव मिला. किशोर की मौत के बाद से परिवार में मातम छा गया है. 

बकरी चराने गया था किशोर

जानकारी के मुताबिक, करेड़ा थाना क्षेत्र के नारेली पंचायत के तीखी का बाडिया गांव में 10वीं बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद पिता का हाथ बटाने के लिए बेटा कुलदीप सिंह रावत बकरियां चराने गया था. वह जंगल में बंद पड़ी खदान चारभुजा ग्रेनाइट पर पहुंचा, जहां पर बकरियों को पानी पिलाते वक्त उसका पैर फिसल गया.

4 घंटे में निकाला शव

वह खदान के गहरे पानी में गिर गया. खदान में पानी अधिक होने पर कुलदीप खदान से बाहर नहीं निकल पाया और जिंदगी की जंग हार गया. कुछ ही दूरी पर मौजूद काश्तकारों ने डूबने की सूचना सरपंच लादू लाल गुर्जर को दी. जिस पर सरपंच समेत अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीण ट्यूब के सहारे खदान में उतरे और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुलदीप सिंह के शव को ढूंढ कर बाहर निकाला.

पिता करता है मजदूरी

खदान में किशोर के डूबने की सूचना पर शिवपुर चौकी प्रभारी एसआई रेवत सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. सरपंच लादू लाल गुर्जर ने बताया कि कुलदीप पांच बहनों में एक इकलौता भाई था. कुलदीप की मां ग्रहणी है और उसका पिता दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

जमवारामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रेलर की भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Rajasthan: 10 साल की बच्ची को घेरकर कुत्तों ने किया हमला, टेलर के पास कपड़े लेने गई थी मासूम