
Jaipur Horrific Accident: राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना राजधानी के जमवारामगढ़ इलाके में मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे 148 पर हुआ. जिसमें एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
कार सवार सभी पांच की मौके पर ही मौत
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पास के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बताया कि जमवारामगढ़ इलाके में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ.
उत्तर प्रदेश का है नंबर प्लेट
पुलिस ने आगे बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिनकी कार पर उत्तर प्रदेश का नंबर लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था और हादसे का शिकार हो गया.हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.