भीलवाड़ा में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों का हमला, जेसीबी के सामने महिलाओं ने किया भारी ड्रामा

भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र के संतोषपुरा गांव में शुक्रवार दोपहर बाद अतिक्रमण हटाने गए रास्ते पर लोगों ने हमला कर दिया. हमले के दौरान गांव में आपाधापी मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhilwara Encroachment Drive: भीलवाड़ा में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों का हमला.
ndtv

Bhilwara Encroachment Drive: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. अभियान रोकने के लिए जेसीबी के सामने महिलाओं ने भारी ड्रामा भी किया. ऐसे में पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर लोगों को मौके से खदेड़ा. मामला भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के सन्तोषपुरा पंचायत का है. मांडल पुलिस ने मौके पर से उपद्रवियों को खदेड़ा. 

मांडल थाना क्षेत्र के संतोषपुरा गांव का मामला

मिली जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र के संतोषपुरा गांव में शुक्रवार दोपहर बाद अतिक्रमण हटाने गए रास्ते पर लोगों ने हमला कर दिया. हमले के दौरान गांव में आपाधापी मच गई. सूचना मिलने पर मांडल थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ा.

पुलिस के बल प्रयोग और भगदड़ में कुछ लोग चोटिल भी हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार कराया कर छुट्टी दे दी गई. भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र में संतोषपुरा पंचायत क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण बढ़ रहे थे. अतिक्रमण हटाने की कारवाई के दौरान बवाल हो गया.

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव

बवाल इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों आए दस्ते पर पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत संतोषपुरा में ग्राम न्यायालय कीर खेड़ा रोड पर आबादी क्षेत्र की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध कब्जे कर रखे थे. जिसको लेकर किर खेड़ा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लेकर मांडल तहसीलदार तक को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी.

Advertisement

महिलाओं ने जेसीबी के सामने किया ड्रामा

इस पर ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव लेकर आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की. जिसका विरोध करते हुए जेसीबी के सामने कुछ महिलाएं आ गई और ड्रामा शुरू कर दिया. इसी दौरान एक महिला ने स्वयं ही पत्थर उठाकर अपना सिर पर दे मारी. वहीं कुछ अतिक्रमियों ने भीड़ पर पथराव कर दिया. उसके बाद भीड़ ने कुछ पत्थरबाजों को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. मौके पर आई पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर मौके पर शांति कायम की.

यह भी पढ़ें - राजस्थान के 2 जिलों में ACB का एक्शन, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी और जूनियर इंजीनियर