Rajasthan: 'साइंस, मैथ, इंग्लिश का टीचर ही नहीं है...4 साल हो गए', राजस्थान में सड़कों पर उतरकर छात्राएं बोलीं- हमें टीचर दे दो

Rajasthan News: भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ ब्लॉक के खटवाड़ा गांव स्थित पहली से 12वीं कक्षा तक के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने अपनी मांगे मनवाने के लिए स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्कूल गेट पर ताला जड़ कर खड़ी छात्राएं
NDTV

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्कूली छात्राओं के जरिए स्कूल गेट में ताला लगाने की घटना सामने आई. यह मामला मांडलगढ़ ब्लॉक के खटवाड़ा गांव स्थित पहली से 12वीं कक्षा तक के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में घटित हुआ. तकरीबन चार साल से दो विषयों के लिए शिक्षक की राह देख रही छात्राओं के सब्र का बांध टूटा जो आज यानी मंगलवार को एक बड़े  हंगामे में तब्दील हो गया. शिक्षकों की कमी से नाराज छात्राओं ने करीब 3 घंटे तक स्कूल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य गेट पर ताला लगा दिया. जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

तीन दौर की लंबी बातचीत के बाद छात्राओं ने खोला स्कूल का गेट

छात्राओं के जरिए किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की सूचना पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद  सभी के साथ अधिकारियों की तीन दौर की लंबी बातचीत हुई.  इसके बाद छात्राओं को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दो शिक्षकों को तुरंत लगाने का आश्वासन दिया गया. इस भरोसे के बाद ही छात्राएं ने विरोध प्रदर्शन वापस लेते हुए स्कूल के गेट का ताला खोला.

250 से अधिक छात्राओं में नहीं है एक भी अंग्रेजी और गणित के शिक्षक 

बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल , खट्वाड़ा में ढाई सौ से अधिक छात्राएं पढ़ती  है. यह  स्कूल 4 साल पहले सीनियर सेकेंडरी में कमोन्नत हुआ था. लेकिन तब से अब तक स्कूल में अभी भी अंग्रेजी और गणित विषय के शिक्षक नहीं है. इसके लिए पिछले 4 महीने से छात्राएं अधिकारियों से अपनी समस्या अवगत करा चुकी है.

यह भी पढ़ें: 'ऐसी लापरवाही कभी नहीं देखी', SMS अस्पताल अग्निकांड पर अशोक गहलोत बोले- न्यायिक जांच कराए सरकार

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: रोहित गोदारा ने ली रमेश रूलानिया हत्याकांड की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर लिखा- 'उसने कहा था 100 रुपये भी नहीं देगा, इसीलिए...'

Topics mentioned in this article