जेल में शराब पीकर जेलर ने ही मचा दिया हंगामा... कांस्टेबल पर हमला, अब सस्पेंड होकर जेल में बंद

जहाजपुर उप-कारागार में तैनात उप जेलर ने शराब के नशे में जेल में ही खूब हंगामा किया. इतना ही नहीं उसने अपने ही कांस्टेबल साथी पर हमला भी कर दिया जब उसे रोका जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर:

Rajasthan News: राजस्थान में लगातार सुरक्षा सेवा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां एक ओर पुलिस-प्रशासन के लोग गलत कामों में संलिप्त पाए जा रहे हैं. हाल ही में जेल व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे, जब जेल के अंदर से संदिग्ध आरोपियों द्वारा धमकी की वारदात सामने आ रही थी. इसके बाद जेल में सख्ती के आदेश दिए गए. इसके साथ ही जांच भी शुरू हुई. लेकिन अब जेल की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि जब जेल का जेलर ही हंगामा खड़े करे तो कैदियों के हंगामे की देख-रेख कौन करे.

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां जिले के जहाजपुर उप-कारागार में तैनात उप जेलर ने शराब के नशे में जेल में ही खूब हंगामा किया. इतना ही नहीं उसने अपने ही कांस्टेबल साथी पर हमला भी कर दिया जब उसे रोका जा रहा था. इस घटना के बाद जहाजपुर थाना पुलिस ने जेलर को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि आरोपी उप जेलर ओमप्रकाश जाट ने नशे की हालत में दुर्व्यवहार करना शुरू किया और बाद में जेल परिसर के अंदर कांस्टेबल मोहन सिंह पर हमला कर दिया.

भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा, 'जहाजपुर पुलिस ने उप जेलर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.'

Advertisement

जेलर को किया गया सस्पेंड

उदयपुर के उप महानिरीक्षक (जेल) राजेंद्र कुमार ने उप जेलर को बुधवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. आदेश में कहा गया है कि निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय कोटा स्थित केंद्रीय कारागार रहेगा.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के पुलिसकर्मियों को हरियाणा जाना पड़ा भारी, आरोपी को दबोचा लेकिन खुद की नौकरी पर लटकी तलवार

Advertisement