राजस्थान के एक कॉलेज में BSC के 250 छात्र फेल, छात्रों में बढ़ा गुस्सा... प्रिंसिपल का घेराव; जानें पूरा मामला

राजस्थान के भीलवाड़ा में माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में बीएससी सेकंड सेमेस्टर के 250 से अधिक छात्रों के फेल होने से हंगामा मच गया. छात्रों ने गलत मूल्यांकन और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कॉलेज प्रिंसिपल का घेराव किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करते हुए छात्र.

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में बीएससी सेकंड सेमेस्टर के 250 से ज्यादा छात्रों के एक ही विषय में फेल होने से हंगामा मच गया है. इस घटना के बाद गुस्साए छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रिंसिपल का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कॉलेज गेट पर धरना देकर अपनी नाराजगी जताई और अजमेर विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

जानें क्या है मामला

छात्रों का कहना है कि बीएससी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में कई छात्रों को अनुपस्थित दिखाया गया, जबकि उनके पास कॉलेज की उपस्थिति पंजिका की प्रति है, जो साबित करती है कि उन्होंने परीक्षा दी थी. वहीं छात्रों का आरोप है कि गलत मूल्यांकन और लापरवाही के कारण इतनी बड़ी संख्या में उन्हें फेल किया गया. इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है.

कार्रवाई की मांग कर रहे छात्र

प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने अजमेर विश्वविद्यालय प्रशासन से दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि उनकी मेहनत को नजरअंदाज किया गया और गलत परिणाम घोषित किए गए. छात्रों ने मांग की है कि परीक्षा परिणामों की दोबारा जांच की जाए और गलतियों को सुधारा जाए.

कॉलेज प्रशासन की चुप्पी

हंगामे के बीच कॉलेज प्रिंसिपल और प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है. छात्रों का कहना है कि उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और छात्रों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. इस घटना ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ACB Action: किसान से पटवारी को रिश्वत लेना पड़ा भारी, 15000 की डील... तहसील कार्यालय में रंगे हाथ गिरफ्तार