भीलवाड़ा: गृह क्लेश बना परिवार के लिए काल, 2 मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां

भीलवाड़ा में पारिवारिक कलह के चलते अपने दो मासूम बच्चों को लेकर एक मां कुएं में कूद गई. जिससे तीनों की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2 मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर परिवारिक कलह के एक परिवार के लिए काल बन गई. जिले के सालरा गांव में एक मां अपने दो बच्चों को लेकर घर से आधा किमी दूर एक कुएं में कूद गई, जिससे तीनों की मौत हो गई है. मृतकों में एक 9 माह का बच्चा भी शामिल है. घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद के बाद तीनों के शव को कुएं से बाहर निकाला जा सका. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

2 बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां

ग्रामीण डिप्टी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि  सालरा गांव में रहने वाले उदयलाल गाडरी की पत्नी अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. एसडीआरएफ ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट और कोई लीड नहीं मिली है. 

Advertisement

पारिवारिक कलह बनी मौत की वजह

शुरूआती जांच में पता चला कि सालरा निवासी राजू देवी गाडरी 30 व उसके पति उदयलाल गाडरी के बीच पारिवारिक कलह थी. इसी के चलते सोमवार सुबह करीब 5 बजे राजू देवी, अपनी सात साल की बेटी राधिका व 9 माह के बेटे हिमांशु को लेकर घर से निकल गई. राजू देवी, अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने ही कुएं पर पहुंची और बेटे-बेटी सहित कुएं में छलांग लगा दी.

Advertisement

काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो घरवालों ने तलाश शुरू की तो तब इस घटना का पता चला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलने का प्रयास किया, मगर कोई खास सफलता हासिल नहीं हो पाई. बाद में एसडीआरएफ की टीम बुलाकर शव की कुएं में तलाश शुरू की गई. करीब ढाई घण्टे की मशक्कत के बाद तीनों शव बाहर निकल जा सके. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोटा में भी हो सकता है दिल्ली कोचिंग जैसा हादसा; प्रशासन ने लिया ऐक्शन, कई लाइब्रेरी सीज