Bhilwara News: सहाड़ा विधायक के बेटे का एक और वीडियो आया सामने, बजरी ठेकेदार ने करवाया मामला दर्ज

ताजा वीडियो को लेकर बजरी लीज कर्मचारी नेपाल सिंह ने रायपुर थाने में विजय पितलिया और उनके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. यह मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है और इसे परिवाद के रूप में दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: भीलवाड़ा के सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया इन दिनों लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं. बीते पखवाड़े में विधायक पितलिया और उनके बेटे विजय पितलिया के तीन विवादित वीडियो सामने आ चुके हैं. ताजा मामला विधायक पुत्र विजय पितलिया का है, जिनका एक और वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो मंगलवार शाम का बताया जा रहा है, जिसमें वे बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोककर सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं.

ट्रॉलियों की जांच करते दिखा विधायक का बेटा 

वीडियो में दिख रहा है कि सुरास गांव की कोठारी नदी में सरकारी लीज पर बजरी का दोहन किया जा रहा है और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भरकर बजरी ले जाई जा रही है. इस दौरान विजय पितलिया खुद इन ट्रॉलियों की जांच कर रहे हैं. सवाल यह उठता है कि क्या विधायक पुत्र को ऐसी जांच करने का कोई अधिकार है? अवैध बजरी दोहन की रोकथाम की जिम्मेदारी खनिज विभाग और पुलिस विभाग की होती है, न कि किसी जनप्रतिनिधि के परिजन की.

Advertisement

पहले भी ठेकेदारों से हो चुका है विवाद 

इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. यह तीसरा मौका है जब विधायक पितलिया या उनके परिजनों का कोई विवादित वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले भी विधायक पुत्र का बजरी रॉयल्टी ठेकेदार से विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत पुलिस तक पहुंच चुकी है. इस मामले की जांच पुलिस अधिकारी सुरेंद्र गोदारा द्वारा की जा रही है. रायपुर एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मौका पर्चा भी तैयार किया है.

Advertisement

बजरी लीज कर्मचारी ने करवाया मामला दर्ज 

ताजा वीडियो को लेकर बजरी लीज कर्मचारी नेपाल सिंह ने रायपुर थाने में विजय पितलिया और उनके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. यह मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है और इसे परिवाद के रूप में दर्ज किया गया है. हालांकि, विधायक पुत्र विजय पितलिया के वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि NDTV चैनल द्वारा नहीं की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Rajasthan: आनंदपाल के छोटे भाई मंजीतपाल को मिली जान से मारने की धमकी, राजू ठेठ गैंग पर शक