भीलवाड़ा SP ऑफिस के VIP ज़ोन में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, नाकाबंदी में पकड़े गए बदमाश

राजस्थान के भीलवाड़ा के SP ऑफिस के VIP क्षेत्र में प्रेम विवाह करने आई युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया.  पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को हिरासत में लेकर युवती को सुरक्षित बचा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भीलवाड़ा में युवती का अपहरण हुआ.

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक चौंकाने वाली घटना ने सबको हिलाकर रख दिया. यहां SP ऑफिस के VIP इलाके में बेखौफ अपराधियों ने एक युवती का अपहरण कर लिया. युवती अपने प्रेम विवाह के बाद बयान दर्ज कराने आई थी. अचानक हुई इस वारदात से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

प्रेम विवाह से नाराज परिजनों का हो सकता है हाथ

जानकारी के मुताबिक लखमीनियास गांव के गोपाल जाट ने बड़ला गांव की संगीता से प्रेम विवाह किया था. दोनों की शादी से संगीता के परिवार वाले बेहद नाराज थे. आज जब प्रेमी जोड़ा SP ऑफिस पहुंचा तो शिवराज जाट और उसके साथियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी से युवती को अगवा कर लिया. वे तेजी से भागने लगे.

पुलिस की बहादुरी, लेकिन जवान को लगी चोट

SP ऑफिस की परिवाद शाखा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए गाड़ी रोकने की कोशिश की. लेकिन बदमाशों ने उन पर ही वाहन चढ़ाने की कोशिश की. इस हमले में एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों ने फौरन नाकाबंदी करवाई. कोटड़ी थाना इलाके में पुलिस ने अपराधियों को घेर लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया. युवती को सुरक्षित बचा लिया गया. अब पुलिस कोतवाली में उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

इलाके में मच गया हड़कंप 

इस सनसनीखेज घटना से SP ऑफिस में हड़कंप मच गया. युवक गोपाल के परिजन अभी भी वहां डेरा डाले हुए हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

हमारी टीम ने पीड़ित परिवार से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रेम विवाह के बाद ऐसी हरकत से वे सदमे में हैं. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लग सके. भीलवाड़ा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- अलवर में होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का टाइगर मैराथन, रणदीप हुड्डा ने दी हरी झंडी; दुनिया भर से आएंगे धावक