Rajasthan: जयपुर में स्कॉर्पियो-थार चलाने वालों पर बड़ा एक्शन, जब्त की गई गाड़ियों से ढक गया पुलिस स्टेशन

Jaipur Police Seized Black Film Cars: मानसरोवर पुलिस ने जब्त की गईं गाड़ियों का जो वीडियो शूट किया है, वो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मानसरोवर थाना पुलिस द्वारा जब्त की गईं थार गाड़ियों की तस्वीर.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ब्लैक फिल्म लगाकर सड़क पर स्टंट करने वाले वाहनों के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. मानसरोवर थाना पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली अब तक कुल 60 गाड़ियों को जब्त किया है, जिनमें 11 थार और 2 स्कॉर्पियो शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों ने इस गाड़ियों का थाने के सामने लाइन से खड़ी करके ड्रोन वीडियो शूट किया है. इस वीडियो में पूरा थाना गाड़ियों के पीछे ढका हुआ नजर आ रहा है. 

इनके अलावा पुलिस ने 2 ब्लैक फिल्म लगी स्कूटी भी जब्त की हैं. साथ ही 11 अन्य वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया है.

3 नकली पुलिसकर्मी भी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों से स्टंट और रफ्तार में लापरवाही जैसी घटनाओं की सूचना मिल रही थी. इससे सड़क पर आम जनता को खतरा होने के साथ-साथ माहौल भी अस्थिर हो रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए मानसरोवर पुलिस टीम ने यह विशेष कार्रवाई की. अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त तीन लोगों को आईपीसी की धारा 170 में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि ये लोग खुद को सरकारी अधिकारी या पुलिसकर्मी बताकर लोगों को गुमराह कर रहे थे.

Advertisement

नाबालिग ड्राइवरों पर भी कार्रवाई

इस अभियान के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे नाबालिग भी मिले जो गाड़ियां चला रहे थे. ऐसे मामलों में उनके परिजनों को सख्त हिदायत दी गई और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस अभियान के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. आम जनता से अपील की गई है कि वे ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का इस्तेमाल न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बजट से पहले कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, अशोक चांदना की अपील पर जुटेंगे सैकड़ों कार्यकर्ता-किसान

Advertisement