
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ब्लैक फिल्म लगाकर सड़क पर स्टंट करने वाले वाहनों के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. मानसरोवर थाना पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली अब तक कुल 60 गाड़ियों को जब्त किया है, जिनमें 11 थार और 2 स्कॉर्पियो शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों ने इस गाड़ियों का थाने के सामने लाइन से खड़ी करके ड्रोन वीडियो शूट किया है. इस वीडियो में पूरा थाना गाड़ियों के पीछे ढका हुआ नजर आ रहा है.
इनके अलावा पुलिस ने 2 ब्लैक फिल्म लगी स्कूटी भी जब्त की हैं. साथ ही 11 अन्य वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया है.
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ब्लैक फिल्म वाहनों पर जब्ती
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 18, 2025
जयपुर पुलिस ने ब्लैक फिल्म लगाकर सड़क पर स्टंट करने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस थाना मानसरोवर ने अब तक 60 गाड़ियों को जब्त किया है, जिनमें 11 थार और 2 स्कॉर्पियो शामिल हैं, जो नियमों का उल्लंघन कर… pic.twitter.com/4KojWs7EHG
3 नकली पुलिसकर्मी भी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों से स्टंट और रफ्तार में लापरवाही जैसी घटनाओं की सूचना मिल रही थी. इससे सड़क पर आम जनता को खतरा होने के साथ-साथ माहौल भी अस्थिर हो रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए मानसरोवर पुलिस टीम ने यह विशेष कार्रवाई की. अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त तीन लोगों को आईपीसी की धारा 170 में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि ये लोग खुद को सरकारी अधिकारी या पुलिसकर्मी बताकर लोगों को गुमराह कर रहे थे.
नाबालिग ड्राइवरों पर भी कार्रवाई
इस अभियान के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे नाबालिग भी मिले जो गाड़ियां चला रहे थे. ऐसे मामलों में उनके परिजनों को सख्त हिदायत दी गई और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस अभियान के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. आम जनता से अपील की गई है कि वे ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का इस्तेमाल न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बजट से पहले कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, अशोक चांदना की अपील पर जुटेंगे सैकड़ों कार्यकर्ता-किसान