राजस्थान के दौसा में नाबालिग से रेप करने वाला आरोपी बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

11वीं क्लास की छात्रा के अपहरण और दुष्क्रम का आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Dausa News: शनिवार को दौसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग का अपहरण कर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी रामावतार को मीणा को बिहार से गिरफ्तार किया है. दौसा जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताता कि पापड़दा थानाधिकारी मुरारीलाल मीना के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी को पकड़ा है. 

क्या है पूरा मामला? 

मामला 8 दिन पुराना है. रेप पीड़िता के पिता 19 जनवरी को एक मामला दर्ज करवाया था. जिसमें अपनी बेटी के अपहरण और रेप का जिक्र किया गया था. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक परिवादी ने बताया था कि, 17 जनवरी की रात उसकी 11वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी पढ़ाई करने के बाद अपने में कमरे में चली गई. लेकिन जब दूसरे दिन सुबह कमरे मे जाकर देखा तो वो वहां नहीं थी. बाद में उन्हें शक हुआ कि, खण्डेवल निवासी रामावतार मीणा और हंसराज मीणा उनकी बेटी का अपहरण करके ले गए हैं. जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई.  

Advertisement

बिहार के पूर्णिया भाग गया था आरोपी 

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ममला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके लिए कई टीमें गठित की गई. थाना स्तर पर गठित टीम ने कई जगह दबिश दी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना और साइबर सेल दौसा से तकनीकी सहायता ली तो आरोपी की लोकेशन बिहार के पूर्णिया जिले की पता चली. जिसके बाद पुलिस की एक टीम बिहार रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज 

उधर पीड़िता ने बताया कि आरोपी रामावतार मीणा उसे बहला फुसलाकर शादी झांसा देकर भगाकर ले गया था, जहां पर रामावतार मीणा ने मुझे डरा धमका कर मेरे साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की  363,366 ए, 376 (2) (N) IPC और 84 जेजे एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें-राजस्थान में जाटों के आंदोलन का क्या हुआ? अल्टीमेटम के 4 दिन बाद आज आई ये खबर