Rajasthan Election Result 2023: CM गहलोत के OSD लोकेश शर्मा गहलोत पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने ट्विटर पर अशोक गहलोत को आलाकमान के साथ फरेब करने वाला तक बता दिया.
गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने कहा कि, गहलोत तीसरी बार लगातार सीएम रहते हुए गहलोत ने पार्टी को फिर हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया। आज तक पार्टी से सिर्फ़ लिया ही लिया है लेकिन कभी अपने रहते पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं करवा पाए गहलोत.
शर्मा ने आगे लिखा, गहलोत के चेहरे पर, उनको फ्री हैंड देकर, उनके नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा और उनके मुताबिक प्रत्येक सीट पर वे स्वयं चुनाव लड़ रहे थे। न उनका अनुभव चला, न जादू और हर बार की तरह कांग्रेस को उनकी योजनाओं के सहारे जीत नहीं मिली और न ही अथाह पिंक प्रचार काम आया'
25 सितंबर की घटना प्रायोजित थी
लोकेश शर्मा ने यह भी लिखा कि, 25 सितंबर को आलाकमान की अवमानना प्रायोजित थी, शर्मा ने लिखा कि, 25 सितंबर की घटना भी पूरी तरह से प्रायोजित थी जब आलाकमान के खिलाफ़ विद्रोह कर अवमानना की गई और उसी दिन से खेल शुरू हो गया था"