बड़ा खुलासा:अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रची गई जयपुर शराब कारोबारी की हत्या की साजिश, लॉरेंस गैंग के गुर्गे से NIA कर रही पूछताछ

जयपुर शराब कारोबारी हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए एनआईए टीम अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे कुख्यात नितिन फौजी और रोहित राठौड को चार दिन पहले गिरफ्तार करके अपने साथ जयपुर ले गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर में शराब कारोबारी की हत्या की साजिश रचने के मामले में बड़ा खुलास हुआ है. मामले की जांच कर रही एनएआई के अनुसंधान में हुए ताजा खुलासे में आंशका जताई गई है कि कही शराब कारोबारी की हत्या की साजिश अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रची गई थी?.हालांकि अभी तक मामले को लेकर एनआईए टीम द्वारा कोई पुष्टि नहीं की गई है

जयपुर शराब कारोबारी हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए एनआईए टीम अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे कुख्यात नितिन फौजी और रोहित राठौड को चार दिन पहले गिरफ्तार करके अपने साथ जयपुर ले गई है.

गौरतलब है जयपुर शराब कारोबारी की हत्या की साजिश नाकाम हो गई थी और शराब कारोबारी की हत्या की साजिश रचने वाले दोनों  बदमाश लॉरेंस गैंग के गुर्गे बताई जा रहे हैं. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में मुख्य आरोपी नितिन फौजी और रोहित राठौर पर जयपुर के शराब कारोबारी के कत्ल की साजिश हाई सिक्योरिटी जेल में रचने का आरोप है.



जयपुर के सोडाला थाने में दोनों से हो रही पूछताछ 

जयपुर शराब कारोबारी की हत्या की साजिश मामले की जांच कर रही एनआईए की टीम चार दिन पहले अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच रोहित और नितिन फौजी को जयपुर के सोडाला थाने में लेकर गई है, जहां शराब कारोबारी की हत्या की साजिश रचने के बारे में कड़ी पूछताछ की जा रही है.

लॉरेंस के गुर्गों से पूछताछ के दौरान छावनी में बदला सोडाला थाना

लॉरेंस गैंग से जुड़े दोनों बदमाशों नितिन फौजी और रोहित राठौर से पूछताछ के चलते सोडाला थाने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.थाना परिसर और आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 

Advertisement

गिरफ्तार तीन बदमाशों ने पूछताछ में खोले थे हत्या की साजिश के राज

गत 11 मार्च, 2024 को राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने जयपुर शराब कारोबी की हत्या के मामले तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.पकड़े गए उर्वेश मीणा, आकाश बंजारा और कुश अग्रवाल से पूछताछ में सामने आया कि व बदमाश जयपुर में एक शराब कारोबारी की हत्या करने आए हैं.

आरोपियों ने अजमेर जेल में बंद रोहित राठौर से करवाई थी बात

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उर्वेश मीणा, कुश अग्रवाल और आकाश बंजारा की लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक गुर्गे ने जेल में बंद रोहित राठौड़ से बात करवाई थी. इसी दौरान उन्हें रोहित राठौड़ ने जयपुर के एक शराब कारोबारी को उड़ाने का जिम्मा दिया. 

Advertisement

कारोबारी हत्या को अंजाम देने के लिए जयपुर में ठहरे थे आरोपी

जयपुर शराब कारोबी की हत्या को अंजाम देने के लिए दोनों बदमाश अपने एक साथी कुश के साथ जयपुर आए और होटल में ठहरे. तीनों आरोपियों ने शराब कारोबारी की पूरी रैकी की थी और घटना को अंजाम देते इससे पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

ये भी पढ़ें-Lady Don Pooja: कौन है लेडी डॉन पूजा, 5 भाई-बहनों में सबसे छोटी है पूजा का पिता लगाता है चाय का ठेला

Advertisement