Khatushyamji: दुनिया भर में हारे का सहारा के नाम से आम जन के दिलों में बसे बाबा श्याम का सावन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी पर दो दिवसीय मेला आज (मंगलवार) से शुरू हो गया है, जो कल बुधवार को द्वादशी पर खीर चूरमे के भोग के साथ संपन्न होगा. आज 5 लाख से ज्यादा भक्त हाजिरी लगाएंगे. रींगस से खाटू धाम तक श्याम भक्त ही श्याम भक्त दिखाई दे रहे हैं. दो दिन VIP दर्शन नहीं होंगे.
बाबा का हरियाली श्रृंगार किया
शुक्ल पक्ष की एकादशी पर श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने सावन माह की हरियाली की तरह बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया है. हरियाली श्रृंगार में बाबा का दर्शन करने पर भक्तों का सारा दुख-दर्द खत्म हो जाता है. बाबा श्याम के भक्तों में ऐसा विश्वास है. रींगस रेलवे स्टेशन पर श्याम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, सभी ट्रेनें खचाखच भरी आ रही हैं. रेलवे स्टेशन पर पांव रखने तक की जगह नहीं है.
रींगस रेलवे स्टेशन पर श्याम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.
बाबा श्याम के नाम के लग रहे जयकारे
रींगस से लेकर खाटू धाम तक 17 किलोमीटर की दूरी पर श्याम भक्ति श्याम भक्त नजर आ रहे हैं. हाथों में केसरिया निशान और मुंह पर बाबा श्याम नाम का जयकारा लगाते निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने और जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने आने वाले श्याम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए करें इंतजाम किए हैं.
मंदिर कमेटी के 300 से अधिक गार्ड तैनात
300 से ज्यादा मंदिर कमेटी के गार्ड तैनान किए गए हैं. पुलिस प्रशासन भी दिन-रात श्याम भक्तों की सेवा सुरक्षा में जुटा हुआ है. उपखंड अधिकारी मोनिका सिमौर लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं. खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन चौबे और मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने आने वाले सभी भक्तों से अपील की है कि साफ सफाई का ध्यान रखें. शांतिपूर्वक बाबा के दर्शन करें.
बाबा श्याम को मनाने के लिए श्रद्धालु लाल गुलाब लेकर लाइनों में लगे नजर आ रहे हैं.
Photo Credit: NDTV Reporter
सभी होटल और धर्मशालाएं फुल
रींगस से लेकर खाटू श्याम तक तमाम गेस्ट हाउस, होटल और धर्मशालाएं श्याम भक्तों से अटी हुई है. हिंदू सनातन धर्म में सावन माह की एकादशी पर बाबा श्याम के दर्शनों का एक अलग महत्व है. भक्तों की मान्यता है कि सावन माह की एकादशी का व्रत करने और बाबा के दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, और जीवन के दुख दर्द दूर हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: 5 अगस्त से चलेगी सुपर लग्जरी AC बस, जयपुर से कैंची धाम और दिल्ली के लिए सेवा