राजस्थान के 9.54 लाख अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, शिक्षक भर्ती परीक्षा में RPSC लाया नया नियम- जानिए क्या है बदलाव

लेवल वन की परीक्षा 17 जनवरी को होगी. लेवल टू की परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी को अलग अलग दिनों में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के लिए इस साल की शुरुआत में ही एक बड़ी चुनौती है. बोर्ड को जनवरी में ही शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन करना है जिसमें राजस्थान के लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा दो स्तरों में आयोजित होगी. इसमें कुल 9 लाख 54 हज़ार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. लेवल वन तथा लेवल टू की परीक्षाएं चार दिनों तक चलेगी. इसका आयोजन 17 से 20 जनवरी के बीच किया जाएगा. नए साल की शुरुआत में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सामने शिक्षक भर्ती परीक्षा को अग्नि परीक्षा माना जा रहा है.

लेवल वन की परीक्षा 17 जनवरी को होगी. लेवल टू की परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी को अलग अलग दिनों में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक परीक्षा एक ही पाली में होगी और अवधि ढाई घंटे तय की गई है.

पहली बार लागू हो रहा है सख्त नियम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के मुताबिक परीक्षा से पहले 12 जनवरी को ई-प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए ई प्रवेश पत्र डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. इस बार बोर्ड ने डिजिटल सत्यापन प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है. यह पहली बार है जब बोर्ड ने इतनी बड़ी परीक्षा में डिजिटल सत्यापन प्रक्रिया को सख्ती से लागू किया है.

परीक्षा का आयोजन राज्य भर में होगा जिसके लिए बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे और प्रश्न पत्रों की गोपनीयता को लेकर विशेष निगरानी रखी जाएगी. अभ्यर्थियों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था भी की गई है.

Advertisement

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे.

ये भी पढ़ें-: राजस्थान के करीब 25 लाख युवाओं को इन 4 एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार, आलोक राज का जवाब- "नो रघुकुल रीत एंड ऑल"

Advertisement

LIVE TV देखें

Topics mentioned in this article