Rajasthan Recruitment Exam Results: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड लिए जल्द ही 4 भर्ती परीक्षाओं के लंबित परिणाम घोषित कर सकता है. परिचालक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, ड्राइवर और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का अभ्यर्थियों को इंतजार है. नए साल के मौके पर युवाओं का यह इंतजार खत्म होगा. संभावना है कि इन 4 भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट 13 से 23 जनवरी के बीच जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी.
आलोक राज से अभ्यर्थी ने कही थी ये बात
दरअसल, एक अभ्यर्थी ने एक्स अकाउंट पर आलोक राज के लिए लिखा, "मेजर साहबजी 4 ग्रेड का रिजल्ट हवन करके 9 जनवरी की शाम 5 बजे निकाल दीजिए, अच्छा मुहूर्त है." बोर्ड के अध्यक्ष ने जवाब दिया कि सभी प्री डीवी रिजल्ट 13 से 23 जनवरी के बीच निकालने का प्रयास रहेगा. फिर अंत में लिखा, "प्रयास, प्रयास. नो रघुकुल रीत एंड ऑल."

चतुर्थ श्रेणी परीक्षा में 24 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
बता दें कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा सबसे बड़ी भर्ती है. इसमें 53 हजार 749 पदों के लिए 24 लाख 75 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इसके अलावा परिचालक भर्ती परीक्षा में 500 पदों पर 1.08 लाख अभ्यर्थी थे. ड्राइवर के 2 हजार 756 और प्लाटून कमांडर के 84 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कंपकंपा देने वाली ठंड, अगले 3 दिन जारी रहेगा सर्दी का सितम, 19 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट