विज्ञापन

राजस्थान में कंपकंपा देने वाली ठंड, अगले 3 दिन जारी रहेगा सर्दी का सितम, 19 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो से तीन दिन में प्रदेश के उत्तरी भाग में ठंड और बढ़ सकती है. तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

राजस्थान में कंपकंपा देने वाली ठंड, अगले 3 दिन जारी रहेगा सर्दी का सितम, 19 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट

Weather News: राजस्थान में शीत लहर और घने कोहरे का दौर जारी है. प्रदेश के कई प्रमुख शहर कंपकंपाती सर्दी का प्रकोप झेल रहे हैं. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में ठंड बढ़ा दी है. पूर्वानुमान के मुताबिक, फिलहाल अगले 2 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा. कई जिलों में अगले कुछ दिन ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो से तीन दिन में प्रदेश के उत्तरी भाग में ठंड और बढ़ सकती है. तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में रात के साथ दिन भी गलन वाले रहेंगे. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान दौसा में 3.5 और अलवर में 3.6 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा फतेहपुर में 4.4, नागौर में 4.2, लूणकरणसर में 4.6, जैसलमेर में 4.5, माउंट आबू में 4.8, और सीकर में 5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 19 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक अलवर, दौसा, डीग, धौलपुर, भरतपुर,जयपुर, झुंझनू, खैरथल तिजारा, कोटा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू,  डीडवाना कुचामन, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर और फलोदी में घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

15 शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे

जयपुर में सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट जारी है.

जयपुर में सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट जारी है.

राजधानी जयपुर में भी सर्द हवाएं सर्दी के एहसास को बढ़ा दे रही हैं. राजधानी में अधिकतम तापमान 21.9 और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया. करीब 15 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया. श्रीगंगानगर में में अधिकतम तापमान सबसे कम 8.6 डिग्री दर्ज हुआ. यह सामान्य से 9.7 डिग्री कम है.

वाहन की स्पीड 30 किमी/घंटा रखे- मौसम विभाग

विभाग ने लोगों से अपील की है कि सफर करने वाले लोग, वाहन की गति सीमा 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक ही रखें. सर्दी के पर्याप्त गर्म कपड़े पहने. साथ ही कोहरे में वॉक पर जाने से बचे, क्योंकि हवा घनी होने से प्रदूषक तत्वों के इकट्ठे होने की संभावना बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ेंः मनरेगा पर खाचरियावास का भाजपा को चैलेंज, योजना में राम का नाम दिखाइए, एक लाख का इनाम दूंगा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close