Rajasthan News: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा में बदलाव कर शुरू की गई 'बीवी जी राम जी योजना' को लेकर भाजपा नेताओं को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा का कोई भी नेता इस योजना के दस्तावेजों में कहीं भी भीतर राम का नाम लिखा हुआ दिखा दे, तो वे उसे एक लाख रुपए का इनाम देंगे.
खाचरियावास ने कहा कि इस योजना के अंदर कहीं भी राम का नाम नहीं लिखा है, क्योंकि भाजपा नेताओं के न तो दिल में राम हैं और न ही कागजों पर. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को केवल राम के नाम पर वोट चाहिए. यह सब झूठ और नाटक है.
''महात्मा गांधी का नाम यहां से हटाया गया, कल करेंसी नोट से हटाएंगे''
पूर्व मंत्री ने कहा, ''आज महात्मा गांधी का नाम यहां से हटाया गया है और कल करेंसी नोट से हटाएंगे.'' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राम के नाम का सहारा लेकर देश के साथ धोखा कर रही है. खाचरियावास ने चेतावनी दी कि रोजगार गारंटी कानून को खत्म करने की तैयारी है और राम के नाम पर यह पाप किया जा रहा है, जिसका कांग्रेस विरोध करेगी.
महेश जोशी मामले पर भी सरकार को घेरा
पूर्व मंत्री महेश जोशी के खिलाफ राज्यपाल द्वारा पीएमएलए के तहत अभियोजन स्वीकृति दिए जाने पर खाचरियावास ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि ईडी के मामलों में यह देखना चाहिए कि कार्रवाई किस भावना से की जा रही है. खाचरियावास बोले कि सरकार ने महेश जोशी के खिलाफ तो स्वीकृति दे दी, लेकिन अब राजस्थान में क्या हो रहा है? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में इंदौर जैसा कांड हो सकता है. जयपुर में गंदे पानी की गंभीर समस्या है.
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में घोटाले के नाम पर जांच की मंजूरी तो दे दी गई, लेकिन अब जो वर्तमान में हो रहा है, उसकी भी ईडी जांच करे. खाचरियावास ने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार में हर जगह घोटाले हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश न हो' जैसलमेर में कथित बूचड़खाने में गौ हत्या के मामले पर बोले बेनीवाल