रामदेवरा के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, घट गया रोडवेज का किराया... मेला जानेवालों की बढ़ी सुविधा

श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रामदेवरा के लिए बस किराए में बड़ी कटौती की गई है. इसमें करीब 100 रुपये किराए की कटौती की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामदेवरा के लिए रोडवेज बस का किराया घटा

Rajasthan Roadways Ramdevra: हाल ही में रामदेवरा में शुरु हुए मेले की वजह से यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा है. रामदेवरा मंदिर के साथ यहां भारी संख्या में मेले में पहुंच रहे हैं. वहीं मेला शुरू होने के बाद से रामदेवरा में वसूली को लेकर बहस छिड़ गई थी. जिसमें सांसद उम्मेदाराम भी शामिल थे. रामदेवरा में एंट्री को लेकर यहां बवाल हुआ था क्योंकि यहां पार्किंग के नाम पर लोगों से काफी पैसे वसूले जा रहे थे. हालांकि इसमें पार्किंग की नीलामी का मामला सामने आया था. लेकिन रामदेवरा के श्रद्धालुओं के लिए अब एक अच्छी खबर है.

दरअसल, रामदेवरा मेले को लेकर रोडवेज ने यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दी है. इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बस किराए में बड़ी कटौती की गई है. इसमें करीब 100 रुपये किराए की कटौती की गई है. ऐसे में रामदेवरा के श्रद्धालुओं के लिए खुशी की बात है. 

रोडवेज का नया किराया कितना

बताया जा रहा है कि बीकानेर से रामदेवरा का किराया 250 रुपये था, वहीं अब यात्रियों को केवल 140 रुपये में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए रोडवेज ने बस सेवा को और बेहतर किया है. हर 20 मिनट के अंतराल पर बीकानेर से रामदेवरा के लिए विशेष बसें रवाना की जा रही हैं.

अब चलेगी 80 बसें

रोडवेज मेला प्रभारी ने जानकारी दी कि फिलहाल प्रतिदिन 50 बसें संचालित की जा रही हैं. लेकिन मेले में जैसे-जैसे भीड़ बढ़ेगी, बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. योजना के अनुसार, आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ाकर 80 तक कर दी जाएगी.

Advertisement

मेला प्रभारी लक्ष्मीनाथ किराडू ने बताया कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रोडवेज लगातार फैसले ले रहा है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समय-समय पर नई व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी.

बीकानेर से गिरिराज भादाणी की रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः Sanwaliya Seth Temple: सांवलिया सेठ पर भक्तों ने लुटाया धन, दानपात्र से निकली 13.50 करोड़ की राशि; गिनती जारी

Advertisement