चंबल के बजरी माफियाओं पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 10 थानों की टीम ने दी दबिश, 34 ट्रैक्टर जब्त, दो माफिया गिरफ्तार

Police Action Against Gravel Mafia: चंबल नदी के किनारों पर बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 34 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है. इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Police Action Against Gravel Mafia: धौलपुर में बजरी माफियाओं से जब्त किए गए ट्रैक्टर.

Dholpur Gravel Mafia: राजस्थान के बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई है. 10 पुलिस टीमों ने चंबल नदी के घाटों पर एक साथ दबिश देते हुए बजरी खनन के काम में इस्तेमाल हो रही 34 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए. इस दौरान दो बजरी माफिया भी गिरफ्तार किए गए. दरअसल घाट पर एक साथ पुलिस की बड़ी टीम देख ज्यादातर खनन माफिया भाग खड़े हुए. लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ में आई. यह कार्रवाई राजस्थान के धौलपुर में जिले में हुई. 

पुलिस की दबिश देख बीहड़ में भागे माफिया

दरअसल धौलपुर में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ जिला पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसपी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में करीब 10 पुलिस थानों की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के देव का पूरा चंबल घाट के आसपास बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Advertisement
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 34 ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर दो बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. देर रात की गई कार्रवाई में अधिकांश बजरी माफिया बीहड़ में भाग गए. जिनका पुलिस पीछा कर रही है.

एसपी ने कहा- इनपुट के आधार पर चंबल किनारों की दबिश

एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में अवैध माइनिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत धौलपुर पुलिस लगातार माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया बीती रात पुलिस को मुखबिर द्वारा इनपुट मिला कि कोतवाली थाना इलाके में देव का पूरा गांव के नजदीक चंबल नदी के घाट पर बजरी माफिया अवैध तरीके से बजरी का परिवहन कर रहे हैं. 

Advertisement

चंबल में बजरी खनन में इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर ट्रॉलियां पुलिस के कब्जे में.

धौलपुर के कई थानों की पुलिस ने एक साथ मारा छापा

मुखबिर के लोकेशन के आधार पर धौलपुर कोतवाली, धौलपुर सदर, निहालगंज, मनिया, सैपऊ,दिहोली, बसई डांग,बाड़ी सदर, बाड़ी कोतवाली, डीएसटी टीम, पुलिस लाइन का जप्त एवं वन विभाग की टीम को कार्रवाई में शामिल किया गया. करीब 10 पुलिस थानों की टीम ने चंबल घाट पर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया है. 

Advertisement

इन दो बजरी माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चंबल बजरी से भरे हुए 34 ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है. वहीं आरोपी 19 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र श्री कृष्ण निवासी भूड़ा एवं 35 वर्षीय रामहेत पुत्र रामअख्तियार निवासी नथुआ का पुरा को गिरफ्तार किया है. ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जंगल में भागे कई बजरी माफिया 

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा भारी पुलिस इमदाद को साथ लेकर देव का पूरा चंबल घाट पर पहुंच गए. भारी पुलिस को देख बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 34 ट्रैक्टर ट्राली को तो मौके से बरामद कर दिया, लेकिन अधिकांश बजरी माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में कूद कर फरार हो गए हैं. एसपी ने बताया आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जिन्हें सीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - धौलपुर में बजरी माफियाओं का आतंक, पुलिस पर फायरिंग कर आरोपी को छुड़ा ले गए, दो को पकड़ा