किरोड़ी लाल मीणा और भजनलाल शर्मा के रिश्तों को लेकर बड़ा अपडेट! कैबिनेट मीटिंग में दिखा बदला-बदला मिजाज

कैबिनेट बैठक में किरोड़ी लाल मीणा का मिजाज काफी बदला-बदला दिख रहा था. भजनलाल सरकार के लिए हमेशा आक्रामक रुख रखने वाले किरोड़ी लाल मीणा बदले-बदले अंदाज में दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किरोड़ी लाल मीणा भजनलाल शर्मा

Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में राजस्थान सरकार के कैबिनेट की अहम बैठक सोमवार (14 जुलाई) को हुई. इस बैठक में प्रदेश की जनता और राज्य के कर्मचारियों के लिए कई अहम फैसले लिये गए. वहीं कैबिनेट ने अनुकंपा पर नौकरी और RPSC को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत RPSC में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी. जबकि राज्य कर्मचारियों के लिए अनुकंपा पर नौकरी को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. लेकिन कैबिनेट बैठक के बीच एक और मामला सामने आया है. जो राजस्थान बीजेपी के लिए काफी मायने रखता है.

किरोड़ी लाल मीणा ने की सीएम भजनलाल शर्मा की जमकर तारीफ

दरअसल, इस कैबिनेट बैठक में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद थे. बड़ी बात यह है कि बैठक में किरोड़ी लाल मीणा का मिजाज काफी बदला-बदला दिख रहा था. भजनलाल सरकार के लिए हमेशा आक्रामक रुख रखने वाले किरोड़ी लाल मीणा बदले-बदले अंदाज में दिखे. बताया जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा के काम को लेकर खूब तारीफ कर रहे थे.
 

Advertisement
बैठक के दौरान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री के कामकाज की  तारीफ कर सभी को चौंका दिया. उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि गाड़ी अब रवाना हो गई है. इस बयान को मीणा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीच सियासी समीकरणों में नरमी का संकेत भी माना जा रहा है.

बताया जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा मुख्यमंत्री के हालिया फैसलों, योजनाओं की रफ्तार और प्रशासनिक चुस्ती से खासे प्रभावित हैं. पिछले कुछ महीनों में सरकार की ओर से लगातार लिए जा रहे निर्णायक फैसलों ने उन्हें भी सार्वजनिक रूप से तारीफ करने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

कैबिनेट के भीतर की इस तारीफ़ ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को जन्म दे दिया है. इसके लिए कहा जा रहा है कि कहीं यह बदलते राजनीतिक समीकरणों की शुरुआत तो नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः भजनलाल कैबिनेट का राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला, अनुकंपा पर नियुक्ति...बदलेगा शिक्षा सेवा नियम

यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया महिला इन्फ्लुएंसर कर रही थी नशे का कारोबार, राजस्थान से गुजरात तक ड्रग्स की डील और सप्लाई