होटल मैनेजर को पीटकर बदमाशों ने बनाया वीडियो, इंस्टाग्राम पर डाला

मारपीट की पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर गंज थाना पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. घायल महेश उर्फ सोनू गुर्जर को अजमेर के जे एल एन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
हिंदल वली होटल में लगे सीसीटीवी की फुटेज
Ajmer:

जिले में अपराधियों का मनोबल बहुत गया है, जिन्हें अपराध के बाद पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। बीते रविवार को एक होटल कर्मचारी के साथ मारपीट करने के बाद अपराधियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. मामला अजमेर के गंज थाना क्षेत्र के घोसी मोहल्ला स्थित हिंदल वली होटल का है. जहां देर रात आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने होटल मैनेजर महेश उर्फ सोनू गुर्जर पर हमला कर लहुलुहान कर दिया.

अजमेर के घोसी मोहल्ला स्थित हिंदल वली होटल

रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो में चेहरे पर नकाब बांधे हरी कलर शर्ट पहने एक युवक को घायल  कर्मचारी का वीडियो बनाने और उसे अपलोड करने का आरोप है. मारपीट की पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर गंज थाना पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. घायल महेश उर्फ सोनू गुर्जर को अजमेर के जे एल एन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

महेश गुर्जर को पीटता देख भाग गए साथी

होटल में मारपीट के दौरान अन्य होटल कर्मचारी महेश को पिटता देख अलग-अलग कमरों में चले गए. किसी ने भी महेश को बचाने की कोशिश नहीं की, करीब 10 मिनट तक चले इस घटनाक्रम में आधा दर्जन बदमाशों ने होटल कर्मचारी को चेतावनी दिया कि अगर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया तो अंजाम बुरा होगा.

होटल में सफाई का ठेका को लेकर नाराज थे हमलावर

बताया जाता है कि आरोपी होटल मालिक सफाई कर्मचारी के काम से संतुष्ट नहीं था. महीना पूरा होने के बाद किसी अन्य को होटल की सफाई का ठेका दिया जाना था. इस बात से नाराज सफाई ठेकेदार ने कुछ युवकों को भाड़े पर बुलाया और उनसे होटल मैनेजर की पिटाई करवा दी. 

Advertisement

पुलिस की पकड़ से दूर है हमलावर

होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में हमलावर साफ नजर आने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. बताया जा रहा है जो हमलावर है वह किसी बड़े आपराधिक गिरोह से जुड़े हैं. जिस हमलावर ने इंस्टाग्राम पर मारपीट का वीडियो अपलोड किया है उसकी आईडी पर हथियारों और नोटों के वीडियो भी अपलोड किए गए हैं.
 

Topics mentioned in this article