अशोक गहलोत के 'राजनीतिक जादू' पर मंत्री शेखावत का कटाक्ष, कहा- दूसरे का चेहरा इस्तेमाल कर सीएम बने

शेखावत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद के नेता भ्रम फैला रहे हैं, जबकि जनता सब जानती है. जब उनके पर्यवेक्षक पटना पहुंचते हैं तो ‘टिकट चोर वापस जाओ’ के नारे लगते हैं. ऐसे दल की घोषणाओं का न कोई महत्व है, न वजन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अशोक गहलोत के 'राजनीतिक जादू' पर मंत्री शेखावत का कटाक्ष

Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार के परिणाम पहले से तय हैं. चुनाव की घोषणा से पहले ही यह स्पष्ट था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त करेगा. बिहार की जनता इस बार भी विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में मतदान करेगी और एनडीए एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा. अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश की राजनीति का विश्लेषण करने वाले सभी जानकार इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि बिहार की जनता अभी भी माफिया राज, गुंडा राज और जंगल राज के दौर को भूली नहीं है.

विपक्ष पर शेखावत का तीखा प्रहार

शेखावत ने कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह से सुशासन और विकास के साथ है. एनडीए के साथ है, मोदी जी के साथ है, नीतीश कुमार जी के साथ है, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी के साथ है. केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन की स्थिति अत्यंत अव्यवस्थित है. जिस पार्टी के घटक दल भी उसे गंभीरता से नहीं लेते, जहां सीट बंटवारे और टिकट वितरण को लेकर सिरफुटव्वल मची हो, जहां एक ही गठबंधन के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हों, ऐसी पार्टी अगर किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित भी करे तो उसका कोई राजनीतिक वजूद नहीं होता. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेता भ्रम फैला रहे हैं, जबकि जनता सब जानती है. जब उनके पर्यवेक्षक पटना पहुंचते हैं तो ‘टिकट चोर वापस जाओ' के नारे लगते हैं. ऐसे दल की घोषणाओं का न कोई महत्व है, न वजन. तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को बुजुर्ग बताते हुए कहा था कि बीजेपी ने उन्हें हाईजैक कर लिया है, पर शेखावत ने कहा कि यह हास्यास्पद है. नीतीश जी का अनुभव और एनडीए की एकजुटता ने बिहार को सुशासन और विकास का नया अध्याय दिया है.

अशोक गहलोत के राजनीतिक जादू पर कटाक्ष

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के “राजनीतिक जादू” पर कटाक्ष करते हुए शेखावत ने कहा कि राजस्थान के जादूगर पहले गुजरात गए थे, वहां उनका जादू नहीं चला. अब बिहार जा रहे हैं, वहां भी नतीजे वही होंगे. गहलोत जी तीन बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन हर बार किसी और के चेहरे या रणनीति का इस्तेमाल करके. उन्हें बस इतना जादू आता है कि चुनाव के बाद जो चेहरा सामने होता है, उसे हटाकर खुद मुख्यमंत्री बन जाते हैं. बिहार में ऐसी कोई संभावना नहीं है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan Politics: नगर निकाय चुनाव पर राजस्थान में रार, गहलोत बोले- संविधान की अवहलेना कर रही भाजपा सरकार 

Rajasthan: पहले रमेश रुलानिया की हत्या, अब निशाने पर नियाज खान; गोदारा गैंग के वीरेंद्र चारण ने भेजा धमकी भरा मैसेज