Rajasthan: बीकानेर की आइस फैक्‍ट्री में अमोन‍िया गैस लीक, मैनेजर की तबीयत ब‍िगड़ी 

Rajasthan: बीकानेर की रामपुरिया आइस फैक्ट्री में अचानक वॉटर कंडेन्सर में लीकेज हो गया और स्मेल आने लगी. इससे आस-पास के लोगों की आंखों में जलन शुरू हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीकानेर में आइस फैक्‍ट्री में अमोन‍िया गैस लीक हो गई.

Rajasthan: बीकानेर के रोशनी घर के पास स्थित रामपुरिया आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव होने के कारण आस-पास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. महिलाएं और बच्चों को घरों से दूर सुरक्षित स्थान पर चले गए. घबराहट होने पर फैक्ट्री मैनेजर की भी तबीयत खराब हो गई, और उन्हें भी पीबीएम हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. करीब एक घंटे में रिसाव पर काबू पाया जा सका. 

सांस लेने में होने लगी परेशानी 

बुधवार (16 अप्रैल) को रोशनी घर के पास विनोबा बस्ती में स्थित रामपुरिया आइस फैक्ट्री में अचानक वॉटर कंडेन्‍सर में लीकेज हो गया, और स्मेल आने लगी, इससे आस-पास के लोगों की आंखों में जलन शुरू हो गई. इलाके में रहने वालों का दम घुटने लगा. दहशत फैलने से करीब 5 हजार की आबादी में अफरा-तफरी मच गई. आस-पास के काफी घर खाली हो गए. आसपास के लोगों ने बताया कि हवा के रुख के कारण गैस की गंध तेजी से फैल रही थी. 

Advertisement

प्रशासन की सतर्कता से बड़ा हादसा टला 

इस फैक्ट्री का निर्माण 1944 में हुआ था. अब यह घनी आबादी क्षेत्र में आ गई है. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गैस रिसाव की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. तहसीलदार, फूड सेफ्टी अधिकारी तथा फैक्ट्री और बॉयलर विभाग के दलों ने फैक्ट्री पहुंच कर जांच पड़ताल की. प्रशासन की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. 

Advertisement

करीब पौन घंटे तक गैस लीक हुई गैस 

आइस फैक्ट्री में पानी को ठंडा करके बर्फ बनाने के लिए वाटर पूल कंडेंसर लगे हुए होते हैं. ये एक तरह के पाइप होते हैं, जिनमें अमोनिया गैस और पानी चलता रहता है. रामपुरिया आइस फैक्ट्री में एक कंडेंसर के वाल्व की गास्केट फटने के कारण गैस पूरे प्रेशर से लीक होने लगी. करीब पौन घंटे तक गैस लीक हुई है. फैक्ट्री का ऑपरेटर उस वक्त बाहर गया था, वहां मौजूद कर्मचारी ने एक निजी डेयरी के चीलिंग प्लांट से इंजीनियर को बुलाकर वाल्व ठीक करवाया.  फैक्ट्री में सुरक्षा के इंतजाम तक नहीं है. 

Advertisement

उपकरणों की जांच दो साल से नहीं हुई थी 

रामपुरिया आइस फैक्ट्री की जांच में कई खामियां भी मिली हैं. रामपुरिया आइस फैक्ट्री के उपकरणों की जांच दो साल से नहीं हो पाई है. नियमानुसार हर साल उपकरणों की जांच अधिकृत इंजीनियर से करवाकर स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट लेना होता है. लेकिन, फैक्ट्री का ट्रेड लाइसेंस भी एक साल से रिन्यू नहीं करवाया गया है. 

यह भी पढ़ें: रणथंभौर में 38 साल में बाघों ने छीनी 20 जिंदगियां, एक हफ्ते के लिए त्रिनेत्र गणेश मंदिर का रास्ता बंद