Rajasthan: बीकानेर में 1.22 करोड़ में बनी सड़क की खुली पोल, मिनटों में हाथों से उखाड़ी

Rajasthan News: बीकानेर के खाजूवाला कस्बे में सड़क निर्माण को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है. ग्रामीणों ने सड़क को हाथों से उखाड़कर हालात बयां किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाथों से सड़क को उखाड़ते हुए

Bikaner News: राजस्थान में बीकानेर के खाजूवाला कस्बे में सड़क निर्माण को लेकर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. इसके चलते उन्होंने सड़क को हाथों से ही उखाड़ दिया है. साथ ही, उन्होंने सड़क निर्माण में घटिया डामर सामग्री के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया है.

1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनी है सड़क

मामला उपखंड क्षेत्र खाजूवाला की ग्राम पंचायत 9 केजीडी को मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क का है. इसके निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनी 3.800 किलोमीटर सड़क में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जिसके चलते सड़क हाथों-हाथ उखड़ रही है.

Advertisement

खुद अपने हाथों से सड़क की परतें खोदकर दिखाई

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया डामर और अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिससे सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है. इस दौरान ग्रामीणों ने खुद अपने हाथों से सड़क की परतें खोदकर पीडब्ल्यूडी अधिकारी को दिखाईं। इस संबंध में उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारी को मौके पर बुलाकर शिकायत की. साथ ही ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही   विरोध दर्ज करवाते हुए कार्रवाई नहीं करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी,

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: शिक्षा के लिए ऐसा जज़्बा, ट्रैक्टर से स्कूल जाती हैं नागौर की सीमा चौधरी; दूसरे बच्चों को भी ले जाती हैं साथ 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Khatushyamji: सीकर में कार्यभार संभालने से पहले SP ने खाटूश्यामजी के दरबार में नवाया शीश, बाबा से की खुशहाली की कामना

Report by: गिरिराज भादाणी

Topics mentioned in this article