विज्ञापन

Rajasthan: बीकानेर में 1.22 करोड़ में बनी सड़क की खुली पोल, मिनटों में हाथों से उखाड़ी

Rajasthan News: बीकानेर के खाजूवाला कस्बे में सड़क निर्माण को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है. ग्रामीणों ने सड़क को हाथों से उखाड़कर हालात बयां किए हैं.

Rajasthan: बीकानेर में 1.22 करोड़ में बनी सड़क की खुली पोल, मिनटों में हाथों से उखाड़ी
हाथों से सड़क को उखाड़ते हुए

Bikaner News: राजस्थान में बीकानेर के खाजूवाला कस्बे में सड़क निर्माण को लेकर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. इसके चलते उन्होंने सड़क को हाथों से ही उखाड़ दिया है. साथ ही, उन्होंने सड़क निर्माण में घटिया डामर सामग्री के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया है.

1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनी है सड़क

मामला उपखंड क्षेत्र खाजूवाला की ग्राम पंचायत 9 केजीडी को मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क का है. इसके निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनी 3.800 किलोमीटर सड़क में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जिसके चलते सड़क हाथों-हाथ उखड़ रही है.

खुद अपने हाथों से सड़क की परतें खोदकर दिखाई

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया डामर और अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिससे सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है. इस दौरान ग्रामीणों ने खुद अपने हाथों से सड़क की परतें खोदकर पीडब्ल्यूडी अधिकारी को दिखाईं। इस संबंध में उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारी को मौके पर बुलाकर शिकायत की. साथ ही ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही   विरोध दर्ज करवाते हुए कार्रवाई नहीं करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी,

यह भी पढ़ें: Rajasthan: शिक्षा के लिए ऐसा जज़्बा, ट्रैक्टर से स्कूल जाती हैं नागौर की सीमा चौधरी; दूसरे बच्चों को भी ले जाती हैं साथ 

यह भी पढ़ें: Khatushyamji: सीकर में कार्यभार संभालने से पहले SP ने खाटूश्यामजी के दरबार में नवाया शीश, बाबा से की खुशहाली की कामना

Report by: गिरिराज भादाणी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close