बीकानेर में साइबर ठगों की गिरफ्तारी में बड़ा खुलासा, फ्रॉड में बैंककर्मी भी देते थे साथ; 51 करोड़ की ठगी का मिला हिसाब

राजस्थान के बीकानेर में जिले में पुलिस ने बड़ी कर्रवाई करते हुए एक एक अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है. जिसके बाद शुरुआती पूछताछ में ठगों ने कई चौकने वाले खुलासे किया हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Cyber ​​fraud News: राजस्थान में आए दिन साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको रोकने के लिए प्रदेश की सरकार और पुलिस विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए. प्रदेश के बीकानेर जिले में पुलिस रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की गई है.

जिसमें साइबर ठगों को रोकने के लिए चलाए गए ऑपरेशन "साईबर शील्ड" के तहत अभियान चलाकर एक अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है.  पुलिस ने इस गिरोह को  जिला पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है. जिसमें साईबर थानाधिकारी खान मोहम्मद की अगुवाई में 6 जने गिरफ्तार हुए हैं. 

रेंट पर लेते थे बैंक के खाते

घटना के बाद सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार के नेतृत्व में  नागणेची मंदिर के पास छह लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए युवक वल्लभ गार्डन निवासी समर्थ सोनी, धर्म नारायण सिंह, रोहित सिंह, शिव नारायण सिंह, राजीव नगर निवासी विकास बिश्नोई और एम कॉलोनी निवासी गुरदेव विश्नोई, जो बैंक खातों को रेंट पर लेकर आगे देते थे और\ बीच में खुद कमीशन खाते थे. इस तरह ये सभी आरोपी फ्रॉड को अंजाम देते थे. 

51 करोड़ की ठगी का मिला हिसाब-किताब

एसपी कावेंद्र ने आगे बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से आठ बैंक पासबुक 16 चेक बुक 23 एटीएम डेबिट कार्ड तीन अलग-अलग फॉर्म के तीन सील मोहरे, एक केवाईसी फॉर्म जब्त किया गया है. इसके साथ ही सेविंग और करन्ट एकाउन्ट का डेटा भी बरामद हुआ है. साथ में कई राज्यों के अलग-अलग  75 बैंक खातों से की गई 51 करोड़ 81 लाख की ठगी का हिसाब-किताब भी मिला.

Advertisement

ये आरोपी केरल, महाराष्ट, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाड, छतीसगढ, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, प. बंगाल, दिल्ली, मध्यप्रदेश, औडिशा, आन्ध्रप्रदेश, बिहार, हरियाणा, गोवा, उत्तराखण्ड, झारखण्ड और मेघालय में ठगी कर चुके हैं. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में बताया कि बैंककर्मी भी साथ देते हैं. पुलिस फिलहाल मामले में गहनता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- डीडवाना पुलिस ने चोरी और गुम हुए 101 मोबाइल को किया ट्रेस, जिनके थे उन्हें वापस लौटाया

Advertisement