प्रयागराज महाकुंभ में राजस्थान के इस जिले के श्रद्धालुओं को मिलेगी मुफ्त सुविधा, रहने-खाने से लेकर चिकित्सा सेवा होगी फ्री

राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज महाकुंभ में रहने खाने से लेकर चिकित्सा सेवा मुफ्त में दी जाएगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए भजन, कीर्तन जैसी व्यवस्था भी की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Paryagraj Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होने वाला है. यह महाकुंभ 144 साल बाद लगने जा रहा है. ऐसे में यह खास कुंभ होगा और इसमें होने वाले शाही स्नान में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने वाला है. महाकुंभ के आयोजन के लिए यूपी सरकार की ओर से व्यवस्थाएं की जा रही है. लेकिन कुंभ में लगने वाली भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान रहने-खाने जैसी व्यवस्था के लिए लोगों को परेशान भी होना पड़ता है. लेकिन अगर यह सुविधा मुफ्त मिले तो फिर कुंभ में जाना आसान हो जाता है. कुछ ऐसी ही व्यवस्था राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रद्धालुओं के लिए होगी.

राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज महाकुंभ में रहने खाने से लेकर चिकित्सा सेवा मुफ्त में दी जाएगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए भजन, कीर्तन जैसी व्यवस्था भी की जाएगी.

Advertisement

महाकुंभ में लगेगा बीकानेर का शिविर

प्रयागराज महाकुंभ में बीकानेर का शिविर लगेगा जिसमें श्री राम झरोखा कैलाशधाम की ओर से आयोजित शिविर में हजारों श्रद्धालुओं के लिए रहना-खाना, भजन-कीर्तन और महायज्ञ जैसे व्यवस्थाएं रहेगी. इस बारे में बताया गया है कि शिविर की शुरुआत 10 जनवरी से ध्वजारोहण के साथ होगी. वहीं इस शिविर में रोजाना 4000 लोगों को मुफ्त भोजन कराया जाएगा. जबकि 900 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी जो निशुल्क होगी. बताया गया है कि शिविर के लिए बड़े परिसर की अनुमति मिली है.

Advertisement

कराना होगा रजिस्ट्रेशन

इस शिविर की सुविधा पाने के लिए बीकानेर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. तब उन्हें शिविर में रहने-खाने, चिकित्सा सुविधा जैसी चीजें मिलेगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. श्रद्धालुओं को रिजिस्ट्रेशन के लिए दो फोटो और एक अपनी आईडी देनी होगी. इसके बाद तुरंत ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. बताया जा रहा है कि शिविर में 10 जनवरी से 12 फरवरी तक नित्य अखण्ड कीर्तन, राम नाम एवं अखण्ड भण्डारा का आयोजन होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Air India की घरेलू फ्लाइट में मिलेगी फ्री Wi-Fi सर्विस, 10000 फीट पर इंटरनेट कनेक्ट कर सकेंगे यात्री