Air India Flight: साल 2025 के शुरुआत के साथ टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने अपने यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत एयर इंडिया ने कहा है कि अब वह अपने घरेलू उड़ान (Domestic Flight) में Wi-Fi सर्विस उपलब्ध कराएगी. इसके साथ एयरलाइन एयर इंडिया घरेलू उड़ान मार्गों पर वाई-फाई सर्विस लॉन्च करने वाली विमान कंपनी बन गई है. इस बारे में जानकारी एयर इंडिया ने 1 जनवरी को दिया है.
घरेलू उड़ान में Wi-Fi सेवा देने वाली पहली एयरलाइन
एयरलाइन ने अपनी नई सेवा के लिए कहा कि देश में एयर इंडिया इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस देने वाली पहली एयरलाइन बन गई है. इससे यात्रियों को अपनी छुट्टी और बिजनेस ट्रैवल के दौरान हमेशा इंटरनेट से जुड़े रहने और ब्राउजिंग, सोशल मीडिया तक पहुंचने, काम के बारे में जानकारी प्राप्त करने या मित्रों और परिवार को संदेश भेजने में सुविधा होगी. एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर, राजेश डोगरा ने कहा कि कनेक्टिविटी अब आधुनिक यात्रा का एक अभिन्न अंग बन गई है. कुछ लोगों के लिए, यह रियल टाइम में जानकारियां साझा करने की सुविधा और आराम के बारे में है, जबकि अन्य के लिए, यह अधिक उत्पादकता और दक्षता के बारे में है.
इन उड़ानों में मिलेगी इंटरनेट सेवा
एयर इंडिया के मुताबिक, यात्री घरेलू मार्गों पर एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस ए321 नियो विमानों में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवा का लाभ उठा सकते हैं. इन-फ्लाइट वाई-फाई के जरिए ग्राहक 10,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर एक साथ कई डिवाइस का आंनद उठा सकते हैं. एयर इंडिया ने कहा कि पैसेंजर वाई-फाई का इस्तेमाल लैपटॉप, टैबलेट्स और स्मार्टफोन आदि के साथ कर सकते हैं. एयर इंडिया ने कहा कि चाहे किसी का उद्देश्य कुछ भी हो, हमें विश्वास है कि हमारे मेहमान वेब से जुड़ने के विकल्प की सराहना करेंगे और इन विमानों में एयर इंडिया के नए अनुभव का आनंद लेंगे.
मौजूदा समय में एयर इंडिया द्वारा वाई-फाई सेवा निःशुल्क प्रदान की जा रही है. हालांकि घरेलू पेशकश की तरह, वाई-फाई एक प्रारंभिक अवधि के लिए निःशुल्क है. एयर इंडिया ने कहा कि समय के साथ एयर इंडिया अपने बेड़े के अन्य विमानों पर भी यह सेवा शुरू करेगी.
यह भी पढ़ेंः जयपुर से पुणे और अहमदाबाद उड़ान रद्द होने से गड़बड़ाया नए साल का शेड्यूल, यात्रियों के लिए बढ़ी परेशानी