Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का इंतजार कर रहे कुछ यात्रियों का नए साल का शेड्यूल बिगड़ गया है. इसकी वजह एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 2 फ्लाइट्स का कैंसिल होना है. आज बुधवार (1 जनवरी) को जयपुर-पुणे और जयपुर-अहमदाबाद फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है. दरअसल, स्पाइसजेट एयरलाइंस की पुणे फ्लाइट SG-1077 का समय सुबह 5 बजकर 35 मिनट का है. यात्रियों को तय समय के मुताबिक पुणे के लिए यात्रा करनी थी, लेकिन एयरलाइंस ने ऐन मौके पर तकनीकी कारणों का हवाला देकर फ्लाइट को रद्द कर दिया. इसी एयरलाइंस की दूसरी फ्लाइट SG- 2960 जयपुर- अहमदाबाद को भी 2:30 घंटे बाद सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरनी थी. इसे भी तय समय से पहले कैंसिल कर दिया गया.
कोहरे के चलते कई विमान हवा में लगाते रहे चक्कर
फ्लाइट्स रद्द होने के पीछे कोहरा वजह है. दोनों घरेलू उड़ान आखिरी वक्त पर रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं, घने कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई है. कुछ फ्लाइट्स अपने तय समय पर जयपुर में लैंड नहीं कर पाई है. जबकि कई फ्लाइट्स को लैडिंग के लिए मौसम साफ होने का इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में काफी देर तक हवा में ही विमान चक्कर लगाते भी नजर आए.
कंपनी ने यात्रियों को दिया रिफंड
हालांकि एयरलाइन कंपनी द्वारा पैसेंजर्स को रिफंड किया गया. लेकिन आखिरी वक्त पर फ्लाइट रद्द होने से पैसेंजर तय समय पर निर्धारित जगह नहीं पहुंच सके. ऐसे में कई यात्रियों ने सड़क मार्ग या ट्रेन का सहारा लिया, जबकि कई वैकल्पिक फ्लाइट के माध्यम से डेस्टिनेशन के लिए रवाना हुए.
यह भी पढ़ेंः इस साल राजस्थान में होगी बड़ी सियासी उठापटक, 291 नगर निकाय और 11000 सरपंचों के लिए होगा चुनावी घमासान!