जर्मनी से लौटी महिला डॉक्टर का घर में मिला सड़ा हुआ शव, बदबू से परेशान पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस 

राजस्थान के बीकानेर जिले में जर्मनी रिटर्न एक डॉक्टर का शव उसके घर में मिला है, जो 9-10 दिन पुराना है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और अब मामले की जांच में जुट गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीकानेर जिले में जर्मनी रिटर्न एक डॉक्टर का शव उसके घर में मिला है.

Rajasthan News: राजस्थान में बीकानेर के करणी नगर इलाके में बुधवार दोपहर एक ऐसी घटना घटी जो पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. होटल करणी भवन पैलेस के पास बने विला भोजवानी से तेज बदबू आने लगी. पड़ोसियों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने फौरन पुलिस को खबर की. पहुंची टीम ने देखा तो मकान अंदर से ठीक बंद पड़ा था. गेट तोड़कर अंदर झांका तो डॉक्टर मोनिका भोजवानी का शव पड़ा मिला. यह खबर सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया. 

एकांत जीवन में रहती थी डॉक्टर  

डॉ. मोनिका भोजवानी जर्मनी से लौटी हुईं एक सफल डॉक्टर थीं. लेकिन पिछले तीन साल से वह इसी विला में अकेले रह रही थीं. पड़ोसी बताते हैं कि वह बाहर कम ही निकलतीं. कई दिनों से तो दरवाजा भी नहीं खुला था. कोई फोन भी नहीं आया था. यही वजह रही कि बदबू फैलने पर किसी ने ध्यान दिया. मोनिका का परिवार जर्मनी में बसा है. उनके भाई डॉ. संजय भोजवानी को खबर पहुंचा दी गई है. वह गुरुवार तक बीकानेर आ जाएंगे. परिवार वाले सदमे में हैं और सच्चाई जानने को बेताब.

पुलिस की फुर्तीली कार्रवाई

सूचना मिलते ही सीओ सदर अनुष्का कालिया बीछवाल थाने की टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. मकान का गेट अंदर से बंद था. टीम ने कारपेंटर बुलाया और ताला तोड़ा. अंदर का नजारा देखकर सब सिहर उठे. शव आठ से दस दिन पुराना लग रहा था. शरीर फूल चुका था और तेज दुर्गंध फैल रही थी.

एएसपी सौरभ तिवाड़ी खुद जांच के लिए आए. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह जांच का विषय है. इन्वेस्टिगेशन पूरी होने पर ही मौत का कारण साफ होगा. एफएसएल की टीम जगह से नमूने लिए. सबूत जुटाने में कोई चूक नहीं हुई.

Advertisement

शव को अस्पताल पहुंचाने का सफर

पुलिस ने पूरी कार्रवाई भाई और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में की. भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया था. खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान की एंबुलेंस से शव को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया. वहां पोस्टमॉर्टम होगा. डॉक्टरों की रिपोर्ट से ही साफ होगा कि मौत प्राकृतिक थी या कुछ और. इलाके वाले हैरान हैं. पुलिस ने कहा कि कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. जांच तेज है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: हाईवे पर 3 बार पलटी 30 लोगों से भरी पिकअप, 4 की हालत नाजुक; बेटी को ससुराल से लाने जा रहे थे सभी

Advertisement