Bikaner: बीकानेर सिलेंडर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या 9 हुई, सीएम भजनलाल शर्मा ने जाहिर किया दुख

Cylinder Blast in Bikaner Jewelry Workshop: कल (7 मई) सुबह करीब 8 बजे अंडरग्राउंड वर्कशॉप में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था. जोरदार धमाके के साथ ही इतना तेज था कि दुकान की छत ढह गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मौके पर जारी राहत और बचाव कार्य

Bikaner Cylinder Blast: बीकानेर के मदान मार्केट में कल (7 मई) को हुए सिलेंडर विस्फोट से हुए हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. आज दुकानों के मलबे से 3 और शवों को बरामद किया गया. नया कुआं के पास मदान मार्केट की एक ज्वेलरी वर्कशॉप में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ था. इससे मार्केट की 21 दुकानें ध्वस्त हो गई थीं और लोग मलबे में दब गए. तीन लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई थी. कई अन्य घायल लोगों को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. धमाके के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

सीएम भजनलाल शर्मा ने राहत कार्य की दी जानकारी

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर पोस्ट शेयर किया, "बीकानेर में कल गैस सिलेंडर फटने से हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. जिला प्रशासन दुर्घटना के बाद से ही लगातार राहत और बचाव कार्यों में तत्परता से लगा है. घायलों को समुचित उपचार एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांति!"

Advertisement
Advertisement

बीकानेर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है,"संसदीय क्षेत्र बीकानेर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में गैस सिलेडंर में हुए विस्फोट से कई लोगों के हताहत होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है. इस हादसे में सभी दिवंगतों को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें."

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जताई संवेदनाएं

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, "बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से 9 लोगों की दुखद मौत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इस कठिन समय में ईश्वर उन्हें यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

धमाके से गिरी दुकानों की छत

हादसा कल (7 मई) सुबह करीब 8 बजे अंडरग्राउंड वर्कशॉप में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था. धमाका इतना तेज था कि दुकान की छत ढह गई. मलबे में कई लोग दब गए. आसपास की दुकानों में भी हड़कंप मच गया. हादसे में घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "धमाका इतना जोरदार था कि लगा भूकंप आ गया. हमने तुरंत पुलिस को बुलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया." 

यह भी पढ़ेंः SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र, 8 दिन बाद यहीं होना है IPL मैच

ये Video भी देखें-: