
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS Stadium) को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) मिली है. गुरुवार सुबह ईमेल के जरिए यह धमकी भेजी गई है, जिसके तुरंत बाद कर्मचारियों को बाहर निकालकर स्टेडियम खाली करवा लिया गया है. इस वक्त बॉम्ब स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) की टीमें मौके पर मौजूद हैं और SMS स्टेडियम की अच्छे से तलाशी ली जा रही है. स्थानीय पुलिसबल भी मौके पर पहुंचकर स्टेडियम के बाहर की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
ईमेल में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
यह ईमेल 'पाकिस्तान जेके वेब' नाम की मेल आईडी से आया है. इसमें लिखा है- 'ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम आपके स्टेडियम में बम विस्फोट करेंगे. अगर हो सके तो सबको बचा लो.' अज्ञात लोगों ने इस बॉम्ब ब्लास्ट को 'प्रभाकरा दिविज' नाम दिया गया है.
राजस्थान में जारी है हाई अलर्ट
यह धमकी ऐसे समय पर दी गई है जब 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी के बाद राजस्थान को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी रेलवे और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैसिल कर दी गई हैं. गश्त बढ़ाई जा रही है. पाकिस्तानी सीमा से सटे 5 जिलों में स्कूलों को अगले आदेश तक बंद दिया गया है.
एसएमएस स्टेडियम के बारे में जानिए
SMS स्टेडियम, एक क्रिकेट स्टेडियम है, जिसका निर्माण जयपुर के पूर्व महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय के शासनकाल के दौरान हुआ था. राजस्थान सरकार के स्वामित्व वाले इस स्टेडियम को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन संचालित करता है. इस स्टेडियम में लगभग 30,000 लोग एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच देख सकते हैं.
यह स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग की राजस्थान रॉयल्स टीम का घरेलू मैदान है. SMS स्टेडियम में एक टेस्ट मैच भी खेला गया है जो यहां अब तक खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच है. यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच फरवरी 1987 में खेला गया था. इस मैच के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल जिया-उल-हक ने अपनी "शांति के लिए क्रिकेट" पहल के तहत दूसरे दिन का खेल देखने के लिए सीमा पार की थी. बारिश से प्रभावित यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में हाई अलर्ट के बाद लिए गए 10 एहतियाती फैसले, यहां देखें लिस्ट
यह VIDEO भी देखें
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.