Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक बहुत बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. बीकानेर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. नया कुआं के पास मदान मार्केट में एक ज्वैलरी वर्कशॉप में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. कई लोग मलबे में फंसे होने की आशंका है.
धमाके से गिरी दुकानों की छत
सुबह करीब 8 बजे अंडरग्राउंड वर्कशॉप में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. धमाका इतना तेज था कि दुकान की छत ढह गई. मलबे में कई लोग दब गए. आसपास की दुकानों में भी हड़कंप मच गया. हादसे में घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. इनमें एक महिला भी शामिल है.
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं. राहत कार्य तेजी से शुरू किया गया. स्थानीय लोग भी बचाव में जुट गए. मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास जारी है. हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
जानें प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
पड़ोसियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि लगा भूकंप आ गया. उन्होंने आगे कहा कि हमने तुरंत पुलिस को बुलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
अधिकारियों का बयान
नगर निगम के उपायुक्त यशपाल आहूजा ने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि फंसे लोगों को जल्द निकाला जाए. वहीं ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ डॉ. एल. के. कपिल ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है.
कुछ की हालत गंभीर है. साथ ही अब पुलिस हादसे की जांच कर रही है. सिलेंडर ब्लास्ट की वजह का पता लगाया जा रहा है. स्थानीय लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा के कड़े इंतजाम की मांग कर रहे हैं.