Bikaner Lok Sabha Seat Chunav Result 2024: बीकानेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल और कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल के बीच सीधी टक्कर है. बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल 2181 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार गोविंद राम मेघवाल पीछे चल रहे हैं.
बीकानेर लोकसभा सीट पर पिछले 20 साल से बीजेपी का कब्जा है. यहां कुल 53.96 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2019 के चुनाव की अपेक्षा वोटिंग में पांच फीसदी की गिरावट आई. उस समय यहां कुल 59.24 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2024 का रूझान
बीकानेर में 16वें राउंड तक की काउटिंग हुई पूरी. जिसमें में अब तक कुल 10,23,166 वोट गिने गए . जिसमें से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल 56185 वोटों से आगे चल रहे हौ, तो वही गोविन्द राम मेघवाल-कांग्रेस- 4,65,138 वोट से पीछे चल रहे है. इसी के साथ माना जा रहा है की राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में बीकानेर बीजेपी के खाते में आ सकती है.
बीकानेर में 20 साल से बीजेपी का कब्जा
बीकानेर में मुख्य मुकाबला बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल और कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल के बीच है. बीकानेर लोकसभा सीट पर पिछले 20 साल से बीजेपी का कब्जा है. साल 2019 में बीकानेर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल और कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल के बीच था. उस समय अर्जुन राम मेघवाल ने मदन गोपाल को 2,64,081 लाख वोटों से करारी शिकस्त दी थी. अर्जुन राम मेघवाल को 657,743 लाख वोट मिले थे जबकि मदन गोपाल को 3,93,662 लाख वोट हासिल हुए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी अर्जुन राम मेघवाल ने बाजी मारी थी. उस समय वो 584,932 लाख वोट पाकर 3,08,079 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए थे. कांग्रेस के शंकर पन्नू 2,76,853 लाख वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.
लोकसभा चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिए यहांं देखें: Election Results 2024 LIVE Updates: रुझानों में इंडी गठबंधन 200 पार, PM मोदी सहित कई बडे़ नाम पीछे