Rajasthan: बीकानेर में अब सेना की वर्दी बेची तो खैर नहीं, मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस ने दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी

Rajasthan News: बीकानेर में सेना की वर्दी के कपड़ों की खुलेआम बिक्री को लेकर पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई की है. जिससे दुकादारों में हड़कंप मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिलिट्री इंटेलिजेंस और कोटगेट पुलिस संयक्त कार्रवाई करते हुए

Bikaner News:  राजस्थान के बीकानेर में सेना की वर्दी के कपड़ों की खुलेआम बिक्री को लेकर पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार, शहर के बाजारों में गुरुवार को बड़ी मात्रा में सेना की वर्दी का कपड़ा बेचे जाने की सूचना मिलने के बाद यह कदम उठाया गया. कार्रवाई  में शहर के व्यस्ततम बाजारों में औचक छापेमारी कर सेना की वर्दी का कपड़ा बड़ी मात्रा में बरामद किया गया.

सेना की वर्दी के कपड़े आम बाजारों में मिलने पर दुकानदारों को पड़ी फटकार 

मिलिट्री इंटेलिजेंस और कोटगेट पुलिस की टीमों ने सुभाष मार्ग और मुख्य कोटगेट मार्केट की कई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीमों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि वे भविष्य में सेना की वर्दी का कपड़ा न बेचें. विशेषज्ञों ने इस तरह की बिक्री को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बताया है, खासकर बीकानेर जैसे संवेदनशील शहर में, क्योंकि यह इलाका बॉर्डर के बेहद करीब है जिससे आम बाजारों में सेना की वर्दी का कपड़ा बेचने पर राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.

पुलिस ने दुकानदारों को दी कड़ी चेतावनी

हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी है, लेकिन बीकानेर पुलिस ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देने के साथ निर्देश दिए गए  है. जिसके तह पुलिस ने कपड़ा बेच रहे दुकानदारों को साफ कर दिया है कि अगर अब किसी ने भी सेना की वर्दी का कपड़ा बेचा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वही पुलिस ने बताया कि कारर्वाई के दौरान दुकानों से मिले कपड़े की वीडियोग्राफी कराई गई ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया में प्रमाणिकता बनी रहे. वही मिलिट्री इंटेलिजेंस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सेना की वर्दी का कपड़ा खुले बाज़ार में बेचना केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के खिलाफ है, बिना अनुमति ऐसे कपड़े की बिक्री राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है.

यह भी पढें: Rajasthan Rain: राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर खत्म, बढ़ेगी गर्मी; जानें अगले 7 दिन का हाल

Advertisement

यह भी पढें: Rajasthan: भरतपुर के गांवों के ऊपर उड़ रहे हैं ड्रोन... घरों में घुसाने की कोशिश, दहशत में जी रहे ग्रामीण

Topics mentioned in this article