विज्ञापन

Rajasthan: भरतपुर के गांवों के ऊपर उड़ रहे हैं ड्रोन... घरों में घुसाने की कोशिश, दहशत में जी रहे ग्रामीण

Rajasthan: गांव के लोगों का कहना है कि ड्रोन अक्सर देर रात दिखाई देते हैं और कई बार यह लगातार गांव के अलग-अलग हिस्सों में उड़ते रहते हैं. इस वजह से लोग यह मानने लगे हैं कि इनका इस्तेमाल किसी विशेष उद्देश्य के लिए किया जा रहा है.

Rajasthan: भरतपुर के गांवों के ऊपर उड़ रहे हैं ड्रोन... घरों में घुसाने की कोशिश, दहशत में जी रहे ग्रामीण
भरतपुर में देखे गए संदिग्ध ड्रोन (फोटो-प्रतीकात्मक )

Bharatpur News: भरतपुर में रात में आसमान में ड्रोन उड़ने की घटनाओं ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहने वाले ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है. उत्तर प्रदेश से सटा राजस्थान का भरतपुर, जहां के तुहिया गांव में भी रात में ड्रोन उड़ते हुए नजर आए हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है. ग्रामीणों ने ड्रोन की अपने मोबाइल से वीडियो भी बना ली. इन घटनाओं के बाद से गांव में डर और अफवाहों का माहौल बन गया है. ग्रामीण रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं. हालांकि अभी तक ग्रामीणों ने पुलिस को औपचारिक रूप से अवगत नहीं कराया है.

जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और कुछ जगह अनाधिकृत ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं. लेकिन अब तक कोई आधिकारिक शिकायत पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस तरह की घटनाओं पर नजर रखी जा रही है और सूचना तंत्र को एक्टिव किया गया है. अगर किसी भी रेड जोन क्षेत्र में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाए जाते हैं तो ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ड्रोन की ऊंचाई काफी कम थी 

एक ग्रामीण अखिलेश अग्रवाल के अनुसार रात 9 बजे के बाद गांव में अचानक ड्रोन उड़ते हुए नजर आए. ड्रोन की ऊंचाई काफी कम थी और उस पर लाल और हरी बत्ती जल रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि ड्रोन गांव के चारों तरफ उड़ रहे थे और उसके बाद उन्होंने कई घरों के अंदर घुसाने का भी प्रयास किया. यह देखकर लोगों में डर का माहौल बन गया और सभी ग्रामीण रातभर जागकर घरों में एक साथ बैठे रहे.

लोग पूरी रात चौकसी कर रहे हैं

गांव के लोगों का कहना है कि ड्रोन अक्सर देर रात दिखाई देते हैं और कई बार यह लगातार गांव के अलग-अलग हिस्सों में उड़ते रहते हैं. इस वजह से लोग यह मानने लगे हैं कि इनका इस्तेमाल किसी विशेष उद्देश्य के लिए किया जा रहा है. ग्रामीणों का अनुमान है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के कारण चोर ड्रोन के जरिए रेकी कर रहे हैं. इसी आशंका के चलते लोग पूरी रात चौकसी कर रहे हैं और अपने परिवारों के साथ जागकर पहरा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'जासूसी कैमरों का एक्सेस सिर्फ स्पीकर के पास', राज्यपाल से मिलकर जूली बोले- 'तुरंत विधानसभा सीज कर...'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close