विज्ञापन

Rajasthan: कब्रिस्तान में छाया अंधेरा, दफनाने के लिए जलानी पड़ी बाइक की लाइट, देखे वीडियो

Rajasthan News: भरतपुर के जवाहर नगर स्थित कब्रिस्तान में बाइक की रोशनी का सहारा लेकर एक व्यक्ति को दफनाने का वीडियो वायरल हो रहा है

Rajasthan: कब्रिस्तान में छाया अंधेरा, दफनाने के लिए जलानी पड़ी बाइक की लाइट, देखे वीडियो
बाइक की रोशनी में दफनाते हुए लोग
NDTV

Bharatpur Viral Video: इंसान की पूरी जिंदगी की जद्दोजहद एक सुकून भरी विदाई की उम्मीद में खत्म होती है, लेकिन भरतपुर प्रशासन की लापरवाही ने इस अंतिम सफर को भी मुश्किल बना दिया. बीती शुक्रवार की रात  करीब 8 बजे शहर के जवाहर नगर स्थित कब्रिस्तान में जो हुआ, उसने मानवता और व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां लाइट खराब होने के कारण परिजनों को बाइक की रोशनी का सहारा लेना पड़ा और अंधेरे में ही शव को दफनाने की रस्म पूरी की गई. प्रशासन की यह अनदेखी अब लोगों के गुस्से का कारण बन रही है.

क्या है पूरा मामला

मामले को लेकर गोपालगढ़ निवासी जहिर उस्मानी ने बताया कि इस इलाके में स्थित कब्रिस्तान में करीब 6 महीने से लाइट खराब पड़ी हुई है. शुक्रवार को  शहर के निवासी बन्नो का इंतकाल हो गया था, जिसे दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर परिजनों को चारों तरफ घुप अंधेरा  मिला जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई. आसपास किसी को ढूंढने की कोशिश भी गई, लेकिन कोई मौजूद नहीं था. ऐसे में मजबूरी में आकर परिजनों ने बाइक की हेड लाइट जलाकर अंधेरे में शव को सुपुर्द-ए-खाक करना पड़ा.उन्होंने आगे बताया कि  लोगों ने नगर निगम प्रशासन को  इस मामले को लेकर पहे ही अवगत कराया हुआ है,लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हुआ . 

बाइक की लाइट जलाकर दफनाते हुए का वीडियो

नगर निगम ने की जल्द ठीक करवाने की बात

नगर निगम कमिश्नर श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा कि उन्हें लाइट खराब होने की शिकायत मिली थी. तब इसे ठीक करवा दिया गया था, लेकिन अब यह फिर से खराब हो गई है और इसे जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा ताकि लोगों को भविष्य में कोई परेशानी न हो.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच आज ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, 2 फरवरी तक बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close