विज्ञापन

आनासागर झील में कूदी युवती, बचाने के ल‍िए तुरंत कूद पड़े गोताखोर 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती कभी दरगाह क्षेत्र तो कभी शहर की सड़कों के डिवाइडर पर अजीबोगरीब हरकतें करती नजर आ रही थी.

आनासागर झील में कूदी युवती, बचाने के ल‍िए तुरंत कूद पड़े गोताखोर 
युवती को आनासागर झील से बाहर निकाला.

अजमेर शहर में आज एक युवती ने आनासागर झील में छलांग लगा दी. स्थानीय गोताखोरों ने देखा तो तुरंत छलांग लगा दी. उसे तुरंत बाहर निकाला, और उसकी जान बचा ली. सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. पुल‍िस को इसकी जानकारी दी गई. हादसे की जानकारी मिलने पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचा. पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस से युवती को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. 

युवती की हालत स्थिर बताई जा रही 

108 चालक सांवरलाल जाट ने बताया कि युवती अपना नाम ज्योति बता रही है, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही थी. झील से बाहर निकालने के बाद उसे तुरंत चिकित्सा सुविधा दी गई. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, युवती की हालत फिलहाल स्थिर है, और डॉक्‍टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है. 

दो दिन पहले युवती सड़क पर टहलते हुए अजीब हरकत कर रही थी. (वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)

दो दिन पहले युवती सड़क पर टहलते हुए अजीब हरकत कर रही थी. (वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)

परिजनों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि अजमेर पुलिस और प्रशासन को पहले से जानकारी थी कि युवती शहर में अलग-अलग जगहों पर असामान्य हरकतें कर रही है, इसके बाद भी वह परिजनों तक क्यों नहीं पहुंच पाई? पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए उसकी पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि की पुष्टि सावधानी से की जा रही है, ताकि उसे सुरक्षित रूप से परिजनों के सुपुर्द किया जा सके.

यह भी पढ़ें: रजवाडे़ की तरह खाट पर लेटा पटवारी, लोगों को जमीन पर बैठाया; पैसा लेने का वीड‍ियो वायरल 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close