Sadhvi prem baisa death: जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की मौत के मामले में उनके मामा गंगाराम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रेम बाईसा की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर वे जयपुर के जमवारामगढ़ से जोधपुर पहुंचे थे. जोधपुर पहुंचकर उनकी मुलाकात अपने जीजा और प्रेम बाईसा के पिता वीरमनाथ से हुई. बातचीत के दौरान उन्हें बताया गया कि प्रेम बाईसा की तबीयत केवल मामूली रूप से खराब थी, लेकिन इंजेक्शन लगाए जाने के बाद अचानक हालत बिगड़ गई. गंगाराम का दावा है कि प्रेम बाईसा का हाथ नीला पड़ गया था और नाखून काले हो गए थे.
आश्रम में हुई साजिश?

साध्वी प्रेम बाईसा का जोधपुर में स्थित आश्रम.
आश्रम के भीतर किसी भी तरह की साजिश के सवाल पर गंगाराम ने साफ तौर पर इनकार किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी तरह की साजिश की बात कहना गलत होगा. लेकिन पुलिस को हर पहलू की गहन जांच करनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके. पिता और पुत्री के रिश्तों को लेकर उठ रहे सवालों पर गंगाराम ने कहा कि दोनों का रिश्ता पूरी तरह पवित्र था. उन्होंने वायरल हुए वीडियो को पूरी तरह गलत बताया और कहा कि इस तरह की अफवाहों से परिवार को गहरा आघात पहुंचा था.
साध्वी की मां की मौत के बारे में भी बताया
साध्वी की मां के निधन के बारे में जानकारी देते हुए गंगाराम ने कहा, "वह खुद भक्ति मार्ग से जुड़ी हुई थीं और पूरी तरह भक्ति भावना में जीवन जी रही थीं. उनकी मौत प्राकृतिक थी और उसमें किसी तरह के आरोप की कोई गुंजाइश नहीं है. गंगाराम के मुताबिक, उनकी बहिन ने अपनी मौत से कुछ दिन पहले यह भी बता दिया था कि उनकी मृत्यु कब होगी और उनका अंतिम संस्कार किस तरह किया जाना चाहिए."
सीबीआई जांच की मांग पर भी दिया बयान
CBI जांच की मांग के सवाल पर गंगाराम ने कहा कि उन्हें जोधपुर पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है. पुलिस मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाल रही है. गंगाराम का कहना है कि पुलिस को हर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ करनी चाहिए, ताकि इस पूरे मामले का सच सामने आ सके.
यह भी पढ़ेंः प्रेम बाईसा की मौत के बाद आश्रम में एंट्री बैन, वायरिंग के बाद भी क्यों नहीं लगे CCTV?