Jaisalmer Desert Festival 2026: इंटरनेशनल डिजिटल फेस्टिवल के विधिवत आगाज के साथ ही जैसलमेर कला,संस्कृति,लोक संगीत सहित राजस्थान के अनेक रंगो से रंगा नजर आया. नगर आराध्य भगवान लक्ष्मीनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद ऐतिहासिक गडीसर सरोवर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ साथ राजस्थानी लोक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी.
सात समंदर पार से आए मेहमान, भारत के रंग में रंगे
इस फेस्टिवल का जादुई आकर्षण ऐसा है कि सात समंदर पार से आए टूरिस्ट भी खुद को 'मारवाड़' के रंगों में डूबने से नहीं रोक पाते. मरू महोत्सव में इस बार विदेशी पर्यटकों की भागीदारी रही. ब्राजील से आई एक विदेशी मेहमान लूसिया की आंखों में इस जगह आने की खुशी की एक अलग ही चमक थी. वह बोलीं कि यह फेस्टिवल कमाल का है, इसका हिस्सा बनकर हमारा दिल खुशी से भर गया है. वहीं उनकी दोस्त फाबिया यहां आकर ऊंटों के साथ बिताए समय और यहां की मेहमाननवाजी की फैन हो गईं. मुस्कुराते हुए उन्होंने बस एक ही बात कही - 'आई लव इंडिया'
#WATCH | Jaisalmer, Rajasthan: The Maru Mahotsav, 2026 was organised at Shaheed Poonam Singh Stadium.
— ANI (@ANI) January 31, 2026
Lucia, a tourist from Brazil, says, "... This festival is amazing. We are very happy here..."
Fabia, a tourist from Brazil, says, "... Good vibes. It was amazing. I loved the… https://t.co/wVwx0ZjCaa pic.twitter.com/0vPaVrak2I
मरू श्री व मिस मूमल,मूंछ श्री के रहे रोचक
मरू महोत्सव की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मरू श्री व मिस मूमल,मूंछ श्री के मुकाबले सबसे अधिक रोचक रहे. लम्बे चौडे डील डौल के साथ रौबीली दाडी व मूंछे और ठेठ राजस्थानी परिधानों व गहनों से सुसज्ज्ति बांके जवान बडे ही जोश के साथ मैदान मे डटे नजर आए. 'मरु श्री 2026' का खिताब जीतने वाली मनीष पंवार के लिए यह जीत किसी ईश्वरीय वरदान से कम नहीं थी। आँखों में ख़ुशी के आंसू लिए उन्होंने बताया कि यह उनके बचपन का सपना था, जो आज यहां पर पूरा हुआ. वहीं 'मिस मूमाल 2026' का ताज अपने नाम करने वाली बीकानेर से आईं कुसुम पंवार ने इसे जितने का मकसद बेहद खास बताया , उन्होंने कहा कि मेरा मकसद केवल जीतना नहीं, बल्कि अपनी समृद्ध संस्कृति को दुनिया के सामने लाना था. वहीं 'मिसेज जैसलमेर 2026' की विजेता ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई, उनका दिल रोमांच से भर उठा.
मूंछ श्री 2026 बने गोपाल सिंह
वही मरू महोत्सव में अपनी रोबदार मूंछों पर तांव देते हुए गोपाल सिंह ने मूंछ श्री 2026 का खिताब अपने नाम किया. यह प्रतियोगिता गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके करणाराम भील की स्मृति में महोत्सव के दौरान आयोजित की जाती है.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: कोटा पुलिस दागदार, तस्करों को 'रिश्वत' लेकर छोड़ा! बपावर थानाधिकारी नपे